टीवीएस

2017 टीवीएस स्पोर्ट BS4 लॉन्च, कीमत 37,580 रुपये से शुरू

2017 टीवीएस स्पोर्ट

2017 टीवीएस स्पोर्ट में 99.77सीसी की फोर स्ट्रोक डूरालाइफ मिल इंजन के साथ 4 स्पीड गेयर बॉक्स दिया गया है.

2017 टीवीएस स्पोर्ट का बीएस4 वर्जन भारत में लॉन्च हो गया है. नए मानकों के अनुसार अपग्रेड तो इस बाइक में हुआ ही है साथ ही 35वाट का आॅटो हेडलैंप फीचर भी इसमें दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक को माइलेज का बाप कहकर प्रचारित किया है यानी एक लीटर पेट्रोल में 95 किलोमीटर का माइलेज.

2017 टीवीएस स्पोर्ट बाइक के पावर की बात करें तो इसमें 99.77सीसी की फोर स्ट्रोक डूरालाइफ मिल इंजन के साथ 4 स्पीड गेयर बॉक्स दिया गया है. इंजन से 7.8पीएस 7500 आरपीएम की दर से अधिकतम पावर जेनरेट होती है. इसके अलावा 5500 आरपीएम पर ये 7.8 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है.

ये बाइक किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों वर्जन में है. इसके पेट्रोल टैंक में 12 लीटर तेल की क्षमता है और इसमें इकोनोमीटर की सुविधा भी है ताकि गाड़ी चलाने वाला ये देख सके कि उसकी बाइक कितना माइलेज दे रही है.

नई टीवीएस स्पोर्ट में ब्रेक को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. फ्रंट ब्रेक में 130एमएम का ड्रम और 110 एमएम का पीछे ड्रम दिया गया है. बाइक की लंबाई 1,950 एमएम, और चौड़ाई 705 एमएम है. यह जमीन से 170 एमएम उपर है जोकि इस बाइक को शहर और गांव दोनों के लायक बनाता है.

ये बाइक ब्लैक सिल्वर, इंडिगो स्ट्रीक, मरकरी ग्रे, ब्लेज रेड, वॉल्कैनो रेड, डैजलिंग व्हाइट और इलेक्ट्रिक ग्रीन कलर में मौजूद है. इस बाइक की कीमत किक स्टार्ट में 37,580 रुपये, एलॉय व्हील के साथ किक स्टार्ट वाली बाइक 43,236 रुपये में और सेल्फ स्टार्ट बाइक 46,924 रुपये में रखी गई है.

Most Popular

To Top