कावासाकी

2017 कावासाकी निंजा वर्सिस 650 लॉन्च, कीमत 6.60 लाख रुपए

2017 कावासाकी निंजा वर्सिस 650

2017 कावासाकी निंजा वर्सिस 650 का एक्सशोरूम प्राइस 6.60 लाख रुपए रखा गया है।

2017 कावासाकी निंजा वर्सिस 650 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 6.60 लाख रुपए रखी गई है। इसकी खासियतों की बात करें तो यह नए कलर्स में उपलब्ध है। साथ ही यह बीएस-4 एमिशन की गाइडलाइन का पालन करती है। इसके अलावा इसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर दिया गया है। कावासाकी के न्यू जेड 900, निंजा 650 और जेड 650 की लिस्ट में यह मॉडल भी शमिल है। हाल ही निंजा 300 की लॉन्चिंग के बाद यह अगला मॉडल है। जानें क्या है इसकी खासियतें

ये हैं फ़ीचर्स 

– वर्सेस 650 की डिजाइन, स्टाइलिंग कावासाकी के करंट मॉडल जैसी ही है। लेकिन इसके रंग में बदलाव किया गया है। जैसे सिर्फ ब्लैक की जगह इसमें ब्लैक और ग्रीन कलर का इस्तेमाल किया गया है। एलॉय व्हील में नियोन ग्रीन स्ट्रिप लगाई गई है। जो इसे नया लुक देती है।

– इस मॉडल में 649 सीसी पैरेलल ट्विन सिलिंडर मोटर का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी ताकत 68 बीएचपी और टॉर्क 64 है। यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

– 2017 कावासाकी निंजा वर्सिस 650 कंपनी की एकमात्र ऐसी बाइक है जिसमें शुरूआत से ही एंटी-लॉक बे्रकिंग सिस्टम लगा हुआ है। अब कावासाकी की दूसरी बाइक जैसे निंजा 650 और जेड 650 में भी एंटी-लॉक बे्रकिंग सुविधा स्लीपर क्लच के साथ उपलब्ध है।

– चुनौती की बात करें तो 2017 कावासाकी निंजा वर्सिस 650 का ऑटोबाजार में सीधा मुकाबला प्रतिद्वंद्वी मॉडल बेनल्ली टीएनटी 600 जीटी, ट्रायम्फ टाइगर 800 होगा। कावासाकी का यह मॉडल फिलहाल अभी भारत में तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा यह बीएस-4 इमिशन की गाइडलाइन को फॉलोकर रहा है। यह गाइडलाइन 1 अप्रैल से लागू की जाएगी।

– कावासाकी अपने दूसरे मॉडल की लॉन्चिंग के अलावा मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पर फोकस कर रही है। इसके साथ अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए रिव्यू भी कर रही है।

Most Popular

To Top