कार न्यूज़

हुंडई ने लॉन्च की नई एलीट i20, जानें क्या है खास

2017 हुंडई एलीट i20

2017 हुंडई एलीट i20 की कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू हो रही है।

अपनी बेहतरीन गाड़ियों के लिए मशहूर कार कंपनी हुंडई की गाड़ियां भारतीय बाजार में खूब पसंद की जाती है। अपनी कारों की इसी लोकप्रियता को देखते हुए हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई प्रीमियम हैचबैक एलीट i20 को लॉन्च कर दिया है। 2017 हुंडई एलीट i20 में जहां कई नए फीचर हैं, वहीं इसकी कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू हो रही है।

i20 के इस अपडेटेड वर्जन में सबसे खास बात यह होगी कि अब यह मरीना ब्लू शेड, नए ड्यूल टोन एक्सीटीरियर कलर विकल्पों के साथ बाजार में आएगी। इन रंगों में पैसन रेड और पोलार व्हाइट शामिल होंगे जिसमें काले रंग की छत उपलब्ध होगी। इसके अलावा i20 में अब ब्लैक इंटी‌रियर लगाया जा रहा है जिसमें नारंगी रंग का इंसर्ट भी रहेगा।

2017 हुंडई एलीट i20 कीमत 

पेट्रोल वेरिएंट्स  एक्सशोरूम, दिल्ली 
एरा 5.36 लाख रूपये
मगना एग्जीक्यूटिव 6 लाख रूपये
स्पोर्टज़ 6.47 लाख रूपये
अस्ता 7 लाख रूपये
अस्ता  (O) 7.83 लाख रूपये
अस्ता ड्यूल टोन 7.25 लाख रूपये
मगना एग्जीक्यूटिव 1.4L AT 9.09 लाख रूपये
Variants (Diesel)  एक्सशोरूम, दिल्ली 
एरा 6.66 लाख रूपये
मगना एग्जीक्यूटिव 7.22 लाख रूपये
स्पोर्टज़ 7.69 लाख रूपये
अस्ता 8.26 लाख रूपये
अस्ता (O) 9.07 लाख रूपये
अस्ता ड्यूल टोन 8.51 लाख रूपये


2017 Hyundai Elite i20

2017 हुंडई एलीट i20 इंजन

इंजन में 1.2 पेट्रोल इंजन है जो 82 bhp के साथ 115 Nm टार्क उत्पन्न करता है। इसी के साथ इसमें पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी है। वहीं आॅटोमेटिक में 1.4 पेट्रोल इंजन है जो 99 bhp के साथ 132 Nm टार्क पैदा करता है। डीजल इंजन में , 1.4 लीटर,4 सिलेंडर के साथ सीआरडीआई टर्बो डीजल इंजन 89 bhp के साथ 220 Nm टार्क जनरेट करता है। डीजल इंजन सिर्फ 6 छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ लगेगा। माइलेज की बात करें तो आई 20 डीजल की माइलेज 22.54kmpl है

2017 हुंडई एलीट i20 फीचर्स 

जैसा कि कंपनी ने दावा किया है कि i20 के अपडेटेड वर्जन में कुछ बदलाव किए जाएंगे जिसके तहत इसके टॉप मॉडल आस्टा(O) में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम भी दिया जाएगा। इसकी शुरुआत हुंडई ने अपने फेसलिफ्टेड ग्रैंड i10 से पिछले महीने की थी। अन्य फीचर्स के तहत ग्राहकों को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विद एंड्रायड ऑटो, एपल कार प्ले और माइक्रोलिंग विद स्मार्टफोन नेवीगेशन व वाइस रिकग्नीशन सिस्टम भी मिलेगा। कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो i20 में 6 एयरबैग, ऑटो हेडलैंप्स, कीलेस एंट्री, टिल्ट टेलिस्कोपिक स्‍टीयरिंग अडजस्‍ट और 16 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील मिलेगा।

2015 से अब तक 3 लाख यूनिट की बिक्री

2015 में लॉन्चिंग के बाद से अब तक यह देश की टॉप टेन सेलिंग कारों में शामिल रही है। हुंडई ने अब तक देश में इसकी 3,00,000 यूनिट की बिक्री की है। i20 के अपडेटेड वर्जन का मुकाबला मारुति बलेनो, हौंडा जैज और फोक्सवैगन पोलो से है।

Most Popular

To Top