बाइक न्यूज़

महज़ 15 सेकेंड में बिक गई रॉयल एनफील्ड की ये बाइक

Royal Enfield Stealth Black

रॉयल एनफील्ड की 15 लिमिटेड स्टील्थ ब्लैक क्लासिक 500 बाइक ऑनलाइन सेल के दौरान महज़ 15 सेकेंड में बिक गईं.

रॉयल एनफील्ड की 15 लिमिटेड स्टील्थ ब्लैक क्लासिक 500 बाइक ऑनलाइन सेल के दौरान महज़ 15 सेकेंड में बिक गईं. ये वो 15 बाइक थीं जिन्हें 15 एनएसजी ब्लैक कैट कमांडो ने करीब 8000 किलोमीटर तक इसे चलाया था. ये अभियान देश में एकता और भाईचारे के संदेश को फैलाने के लिए चलाया गया था.

उन्हीं 15 रॉयल एनफील्ड स्टील्थ ब्लैक क्लासिक 500 बाइक्स को कंपनी ने ऑनलाइन सेल में भेजा था. लेकिन, ऑनलाइन सेल शुरू होने के महज़ 15 सेकेंड भीतर ही इन 15 बाइक्स को 15 अलग अलग लोगों ने खरीद लिया. पढ़ें – रॉयल इनफील्ड बुलेट के इन 5 मॉडीफाइड मॉडल्स को देखा आपने

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स साल 1955 से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं. इस बाइक को सेना के जवान और अधिकारी काफी पसंद करते हैं. इस ऑनलाइन सेल को 13 दिसंबर को लगाया गया था जिसका रजिस्ट्रेशन 8 दिसंबर से शुरू कर दिया गया था. इसके लिए कंपनी ने www.royalenfield.com/bravehearts की एक वेबसाइट बनाई थी. इन 15 बाइक्स को 1,90,000 रुपये में बेचा गया. पढ़ें – रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 750 की खूबियां सामने आईं

इस मौके पर कंपनी के प्रेसिडेंट रूद्रतेज सिंह ने कहा, ‘भारतीय सेना के साथ हमारी पार्टनरशिप काफी पुरानी है और हम उन वीर जवानों को हमेशा सपोर्ट करते रहे हैं जो हमारी रक्षा में दिन रात सीमा पर तैनात हैं.

Most Popular

To Top