New Hyundai Tucson India Launch
ऑटो इंडस्ट्री

अगले 6 महीनों में लॉन्च होने जा रही हैं ये टॉप 10 नई SUV कारें, देखिए इनकी पूरी डीटेल

ऑटो सेक्टर के लिए आने वाले 6 महीनें काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। देश में काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुके एसयूवी सेगमेंट से कई कारें लॉन्च की जाएंगी। यदि आप इस साल कोई नई एसयूवी कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमनें यहां टॉप 10 कारों की एक लिस्ट तैयार की है जो इस साल के आखिर तक लॉन्च होती चली जाएंगी। 

नई हुंडई VENUE

2022 Hyundai Venue Revealed (1)

हुंडई 16 जून के दिन नई वेन्यू एसयूवी कार के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च करेगी। इस नए मॉडल में कॉस्मैटिक बदलाव नजर आएंगे और कुछ अपग्रेडेड फीचर्स भी दिए जाएंगे। मैकेनिकल पार्ट पर नई वेन्यू 2022 में कोई बदलाव नहीं होगा। इस कार को 5 ट्रिम्स (E, S, S+, S (O) और SX (O)) और 7 कलर ऑप्शंस के साथ उतारा जाएगा। इसके अलावा कंपनी वेन्यू का एक ज्यादा स्पोटी Venue N-Line वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। इसके फ्रंट पार्ट पर ज्यादा बदलाव नजर आएंगे जहां नए डिजाइन की ग्रिल के साथ डार्क क्रोम,अपडेटेड बंपर,अपडेटेड टेललैंप्स और नए डिजाइन का टेलगेट दिया जाएगा। नई 2022 वेन्यू फेसलिफ्ट के केबिन में डुअल-टोन थीम, एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नया स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

महिंद्रा SCORPIO-N

New Mahindra Scorpio N Features

इस साल नई Mahindra Scorpio-N एक बड़े प्रोडक्ट लॉन्च के तौर पर सामने आएगी। इस नई एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल को 27 जून 2022 के दिन लॉन्च किया जाएगा। नई स्कॉर्पियो एन का डिजाइन एकदम नया होगा जिसमें ज्यादा स्पेशियस इंटीरियर और ज्यादा फीचर्स मौजूद होंगे। नई महिंद्रा Scorpio-N में पावरफुल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसके पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर टर्बो एमस्टालियन इंजन दिया जाएगा जबकि डीजल यूनिट के तौर पर 2.2 लीटर एमहॉक यूनिट दी जाएगी। इसमें दिया जाने वाला पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी पावरफुल होगा जबकि डीजल इंजन टॉप वेरिएंट्स में 185 बीएचपी की पावर और लोअर वेरिएंट्स में 130 बीएचपी की पावर देगा। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। साथ ही इसमें लो रेंज गियरबॉक्स के साथ 4WD  सिस्टम भी दिया जाएगा। बेहतर अप्रोच एवं डिपार्चर एंगल,हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और एफएसडी के साथ रियर पेंटा लिंक सस्पेंशन के रहते इसकी ऑफ रोड परफॉर्मेंस भी शानदार होगी। नई स्कॉर्पियो एन की ज्यादा डीटेल्स यहां क्लिक कर देखें। 

न्यू जनरेशन मारुति BREZZA

2022 Maruti Brezza front leak

30 जून को मारुति अपनी ब्रेजा एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च करेगी। मौजूदा मॉडल के कंपेरिजन में नई ब्रेजा की स्टाइलिंग बेहतर होगी और इसमें ज्यादा फीचर्स और काफी फ्यूल एफिशिएंट इंजन सेटअप दिया जाएगा। 2022 मारुति ब्रेजा में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ट्विन-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, न्यू-जेन टेलीमैटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 2022 ब्रेजा एसयूवी में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और नया 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए जाएंगे। नई ब्रेजा के बारे में ज्यादा डीटेल्स यहां क्लिक कर देखें। 

महिंद्रा BOLERO NEO PLUS

महिंद्रा Bolero Neo Plus 9-seater

महिंद्रा अपनी अपडेटेड  TUV300 Plus कार को Bolero Neo Plus नाम से आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च करेगी। इसमें नई डिजाइन की ग्रिल,अपडेटेड फ्रंट एवं रियर बंपर्स,अपडेटेड हेडलैंप्स,नए अलॉय व्हील्स और अपडेटेड टेललैंप्स के तौर पर कुछ कॉस्मैटिक बदलाव नजर आएंगे। इसमें साइड क्लैडिंग को भी अपडेट किया जाएगा। नई बोलेरो निओ प्लस में बोलेरो निओ वाले फीचर्स ही दिए जाएंगे। ये नई कार 7 और 9 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उतारी जा सकती है और इसमें थर्ड रो पर साइड फेसिंग बेंच टाइप सीट दी जाएगी। साथ ही इसके एंबुलेंस वर्जन में चार पैसेंजर सीट के साथ एक पेशेंट बैड दिया जाएगा। इसमें 118 बीएचपी पावरफुल 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो नॉर्मल मोड में 120 बीएचपी की पावर डिलीवर करने में सक्षम होगा जबकि इको मोड पर 94 बीएचपी की पावर देगा। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी जाएगी। 

टोयोटा URBAN CRUISER HYRYDER

Toyota HyRyder Leak 2

1 जुलाई 2022 के दिन मारुति सुजुकी के साथ डेवलप की गई नई मिड साइज एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को  Toyota Urban Cruiser Hyryder नाम से उतारा जाएगा। इसका डिजाइन और स्टाइलिंग मारुति की अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के वर्जन से अलग होगा। इसमें टोयोटा कोरोला क्रॉस के ग्लोबल मॉडल से इंस्पायर्ड स्टाइलिंग नजर आएगी। हाइराइडर को टोयोटा के TNGA-B प्लेटफॉर्म पर कंपनी के कर्नाटका स्थित बिदाड़ी के प्लांट नंबर 2 में तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार नई टोयोटा एसयूवी में एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। नई हाइराइडर में दो तरह के पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। एक इंजन माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ आएगा जबकि दूसरा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम से लैस हो सकता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तर​ह के गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे। नई हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में e-CVT और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप दिया जाएगा। 

नई टोयोटा URBAN CRUISER

2022 के मध्य तक टोयोटा अपनी अर्बन क्रूजर एसयूवी के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करेगी। न्यू जनरेशन मारुति ब्रेजा की तर्ज पर इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव नजर आएंगे। नई अर्बन क्रूजर 2022 मॉडल में 1.5 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 103 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में पैडल शिफ्टर्स का फीचर दिया जाएगा। इसके रेंज टॉपिंग वेरिएंट में 360 डिग्री कैमरा, एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी यूनिट, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम का फीचर दिया जाएगा। 

न्यू जनरेशन हुंडई TUCSON

New Hyundai Tucson India Launch (1)

न्यू जनरेशन हुंडई ट्यूसॉन जल्द ही भारत में लॉन्च की जाएगी। इसमें हुंडई की नई Sensual Sportiness डिजाइन लेंग्वेज के साथ नई पैरामीट्रिक ग्रिल,नए हेडलैंप्स के साथ डेटाइम रनिंग लैंप्स,फुल विड्थ एलईडी स्ट्रिप के साथ कनेक्ट होने वाले क्वाड टेललैंप्स और डायमंड टेक्सचर के साथ रियर लोअर बंपर,और फॉक्स स्किड प्लेट जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। इसके केबिन में हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स नजर आएंगे। भारत में हुंडई ट्यूसॉन के न्यू जनरेशन मॉडल में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस ही मिलेंगे। 

मारुति ​मिड साइज एसयूवी

Maruti YFG SUV Spied

आने वाले कुछ महीनों के भीतर मारुति सुजुकी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेगी। YFG कोडनेम वाली इस एसयूवी को टोयोटा हाइराइडर के बाद लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि 1 जुलाई 2022 को हाइराइडर को शोकेस किया जाएगा जिसके बाद अगस्त या सितंबर 2022 तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। मारुति की इस नई एसयूवी को नेक्सा डीलरशिप्स के जरिए बेचा जाएगा। इस नई मारुति एसयूवी में टोयोटा हाइराइडर वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के ऑप्शंस मिलेंगे। सिटी हाइब्रिड की तरह इसमें e-CVT  गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसे भी टोयोटा के TNGA-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। 

नई हुंडई CRETA

2022 Hyundai Creta facelift

टॉप सेलिंग एसयूवी हुंडई क्रेटा का 2022 की दूसरी छमाही तक अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया जाएगा। इसकी स्टाइलिंग और फीचर अपडेट्स इंडोनेशियन वर्जन जैसे होंगे। क्रेटा 2022 मॉडल में इसबार हुंडई की नई Sensuous Sportiness डिजाइन लेंग्वेज नजर आएगी जिसके तहत इस एसयूवी में पैरामीट्रिक ग्रिल,अपडेटेड बंपर के साथ स्लिम एंड वाइड एयर इनलेट,नई एलईडी टेललैंप्स और अपडेटेड टेलगेट जैसे एलिमेंट्स दिए जाएंगे। इस एसयूवी में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्टरुमेंट क्ल्स्टर और हुंडई की अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर दिया जाएगा। इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जा सकता है। पहले की तरह नई क्रेटा में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। 

नई एमजी HECTOR

MG Hector Panoramic Sunroof

एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट अभी अपने टेस्टिंग फेज में है जिसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इसके डिजाइन और फीचर्स अपडेट्स के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस का फीचर नजर आ सकता है। इसके अलावा नई हेक्टर में बेहतर यूजर इंटरफेस के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें और थोड़े बदलाव भी किए जा सकते हैं। 2022 एमजी हेक्टर में मौजूदा मॉडल वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (141बीएचपी/250 एनएम) और 2.0 लीटर डीजल (168 बीएचपी/350 एनएम) की चॉइस दी जाएगी। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। 

अगले 6 महीनों में लॉन्च होने जा रही हैं ये टॉप 10 नई SUV कारें, देखिए इनकी पूरी डीटेल
To Top