TVS Zeppelin R India
बाइक न्यूज़

रफ्तार के शौकीनों के लिए 2021-22 में लॉन्च होंगी ये धांसू 250 सीसी बाइकें

इंडियन 2 व्हीलर सेगमेंट 250 सीसी की बाइकों के प्रति युवाओं के बढ़ते क्रेज को देखते हुए नामचीन ब्रांड्स की ओर से 2021-22 तक एक से एक प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे। ये बाइक पावरफुल होने के साथ साथ लुक्स में भी काफी दमदार होंगी और इनमें आपको कुछ अच्छे फीचर्स भी मिलेंगे। ऐसे में अपने लिए कोई शानदार बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे लोगों को इन अपकमिंग 250 सीसी बाइक्स की पूरी लिस्ट पर नजर डाल लेनी चाहिए। 

भारत में ज्यादा कैपेसिटी इंजन वाली बाइकों की अच्छी खासी डिमांड चल रही है। इसी को देखते हुए काफी सारे ब्रांड्स अब 200 से 300 सीसी सेगमेंट के लिए नए नए प्रोडक्ट्स तैयार कर रहे हैं। यदि आपमें पावरफुल बाइकों के प्रति दिवानगी है तो इस आर्टिकल में आप कुछ नए अपकमिंग 250 सीसी बाइक्स के बारे में जानेंगे जो 2021-22 तक इंडियन 2 व्हीलर मार्केट में लॉन्च की जाएंगी।

सुजुकी इंट्रूडर 250

Suzuki Intruder 250 Patent

सुजुकी एक नई 250 सीसी इंट्रूडर मोटरसाइकिल तैयार कर रही है जिसकी पेंटेंट फोटोज़ इंटरनेट पर लीक भी हो चुकी हैं। दिखने में ये बाइक  Intruder 150 जैसी ही है मगर इसकी बॉडी थोड़ी बड़ी होगी और इसमें ज्यादा फीचर्स भी दिए जाए्ंगे। इस अपकमिंग न्यू सुजुकी बाइक में ड्यूअल बैरल सैटअप,एलईडी टेललैंप,एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और डिजिटल इंस्टरुमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

सुजुकी इंटरूडर 250 में जिक्सर 250 सीरीज वाला 249 सीसी सिंगल सिलेंडर बीएस6 इंजन दिया जाएगा। ये फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 26.5 पीएस की पावर और 22.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा रहा है। हालांकि  Suzuki Intruder 250 में कंपनी के इंजीनियर इस इंजन को एक क्रूजर मोटरसाइकिल के हिसाब से ट्यून कर सेट करेंगे जिससे ये रेगुलर जिक्सर बाइक्स से ज्यादा टॉर्क और कम पावर जनरेट करेगा।

बजाज पल्सर 250

Pulsar 220F

बजाज अपनी पल्सर रेंज की मोटरबाइक्स के नेक्सट जनरेशन मॉडल तैयार करने में जुटी हुई है। इनमें 150, 200 and 250cc की बाइकें शामिल है। पल्सर 250 रेंज में एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर और सेमी फेयर्ड बाइक शामिल होगी। इन बाइकों को बजाज के प्रोडक्शन प्लांट में टेस्टिंग के दौरान देखा भी जा चुका है। ये नई बाइकें एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएंगी जिनका डिजाइन भी एकदम नया होगा। साथ ही इनमें नए पावरट्रेंस और मॉर्डन फीचर्स भी दिए जाएंगे। इन नई बाइकों में बजाज की ओर से नया 250सीसी ऑइल कूल्ड इंजन दिया जा सकता है जिसका पावर आउटपुट 24 बीएचपी के करीब हो सकता है। नई बजाज पल्सर का मुकाबला एफजेड25 और सुजुकी जिक्सर 250 से होगा।

2022 केटीएम ड्यूक 250

Duke 250

केटीएम 125 ड्यूक,250 ड्यूक और 390 ड्यूक बाइक्स पर काम कर रही है जिन्हें विदेशों में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। 2022 केटीएम ड्यूक बाइक की स्टाइलिंग काफी हद तक इससे ज्यादा पावरफुल और बड़ी ड्यूक 890 और 1290 सुपर ड्यूक आर जैसी होगी। नई 250 ड्यूक में एक रिफाइंड इंजन दिया जा सकता है जो ज्यादा पावर और टॉर्क डिलीवर कर सके। अभी इसके मौजूदा मॉडल में ये इंजन 29.91 पीएस की पावर और 24 एनएम का टॉर्क जनरेट कर रहा है।

टीवीएस जेपलिन आर

TVS Zeppelin concept

टीवीएस मोटर कंपनी ने ‘Zeppelin R’नाम को एक क्रूजर मोटरसाइकिल के लिए ट्रेडमार्क कराया है जिसे 250 सीसी पावर क्रूजर सेगमेंट में उतारा जाएगा। इस बाइक में 250 या फिर 310 सीसी का पावरफुल इंजन पेश किया जा सकता है। 2018 ऑटो एक्सपो में कंपनी की ओर से इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस भी किया गया था जो 220 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस था। इस इंजन के साथ 48 वोल्ट लिथियम आयन बैट्री समेत 1200 वॉट की रिजनरेटिव असिस्ट मोटर भी दी गई थी। 

रफ्तार के शौकीनों के लिए 2021-22 में लॉन्च होंगी ये धांसू 250 सीसी बाइकें
To Top