TVS Raider
बाइक न्यूज़

सितंबर 2021 टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट: TVS को छोड़कर लगभग हर ब्रांड के लिए फीका रहा पिछला महीना

सितंबर में सुस्ती के बाद अक्टूबर के त्यौहारी महीने की सेल्स रिपोर्ट होगी काफी रोचक

सितंबर 2021 की बाइक सेल्स रिपोर्ट सामने आ चुकी है। बिक्री के लिहाज से टीवीएस को छोड़कर बाकी हीरो, होंडा, सुजुकी जैसे पॉपुलर 2 व्हीलर ब्रांड्स के लिए सितंबर का महीना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। कई नामी ब्रांड्स की सालाना बिक्री घटने के साथ साथ मासिक बिक्री भी घटी है। हमनें यहां सितंबर 2021 की 2 व्हीलर सेल्स रिपोर्ट का आंकड़ो समेत पूरा ब्यौरा दिया है जिसके बारें में ब्रांड वाइज आप जानेंगे आगे। 

हीरो मोटोकॉर्प्स

Hero Glamour Xtec

हीरो मोटोकॉर्प्स की कुल सालाना सेल्स में 26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। जहां कंपनी की घरेलु बाजार में बिक्री 28 प्रतिशत की गिरी है तो वहीं कंपनी की बाइकों की सेल्स में 26 प्रतिशत जबकि स्कूटर की सेल्स 25 प्रतिशत तक गिरी है। हालांकि कंपनी को बाइकें एक्सपोर्ट करने में काफी फायदा हुआ है जहां उसकी एक्सपोर्ट रेट 35 प्रतिशत बढ़ी है। 

हीरो को मंथली सेल्स में भी काफी फायदा पहुंचा है जहां अगस्त 2021 के मुकाबले सितंबर 2021 में उसकी 2 व्हीलर्स की सेल्स 16 प्रतिशत तक बढ़ी है। कंपनी की घरेलु बाजार में मासिक बिक्री 17 प्रतिशत तक बढ़ी है। कंपनी की बाइकों की बिक्री में 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है तो वहीं स्कूटर्स की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़ी है। दूसरी तरफ अगस्त 2021 के मुकाबले एक्सपोर्ट रेट में 9 प्रतिशत का फायदा पहुंचा है। कुल मिलाकर सितंबर 2021 में कंपनी ने 5,30,346 यूनिट्स 2 व्हीलर बेचे जबकि सितंबर 2021 में ये आंकड़ा 7,15,718 यूनिट्स था। 

होंडा 

Honda CB200X Launched

होंडा के लिए अगस्त 2021 के मुकाबले सितंबर 2021 का महीना काफी अच्छा रहा है। कंपनी ने घरेलु बाजार में अपने 4,63,679 यूनिट्स 2व्हीलर बेचे। कंपनी को 15.50 प्रतिशत मासिर्क वृद्धि का फायदा तो मिला मगर उसकी सालाना बिक्री में 7.43 की गिरावट भी देखने को मिली है। घरेलु बाजार में सितंबर 2020 की तुलना में सितंबर 2021 में कंपनी के 2 व्हीलर्स की 37 हजार यूनिट्स कम बिकी है। वहीं कंपनी ने पिछले महीने 20,000 यूनिट्स से नीचे 2 व्हीलर एक्सपोर्ट किए। पिछले महीने कंपनी के सबसे बेस्ट सेलिंग 2 व्हीलर्स Activa, CB Shine, Dio, Grazia, Unicorn, Dream, CB350 रहे।

सुजुकी 

Suzuki Burgman

सितंबर 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलु बाजार में बिकी् घटी है तो वहीं कंपनी के 2 व्हीलर्स एक एक्सपोर्ट बढ़ा है। सुजुकी ने सितंबर में कुल 55,608 यूनिट्स 2 व्हीलर्स बिके। सितंबर 2020 में कंपनी को 65,195 यूनिट्स बिकी थी जो सितंबर 2021 में 9,587 यूनिट्स से घटकर 55,608 यूनिट्स रह गई और इस तरह से कंपनी की सालाना ग्रोथ में 14.71 की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि कंपनी का एक्सपोर्ट 92 प्रतिशत बढ़ा है। 

दूसरी तरफ अगस्त 2021 के मुकाबले सुजुकी सितंबर 2021 में कंपनी की सेल्स 10 प्रतिशत तक गिरी है। जहां अगस्त 2021 में कंपनी के 2 व्हीलर्स की 61809 यूनिट्स बिकी थी तो वहीं सितंबर 2021 में कंपनी को 55608 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। पिछले महीने सुजुकी के Access, Burgman, Gixxer, Intruder जैसे प्रोडक्ट्स को अच्छी सेल्स मिली है। 

टीवीएस

2021 TVS Apache RR 310 Specs

जूपीटर,अपाचे जैसे पॉपुलर प्रोडक्ट्स बेचने वाली टीवीएस के लिए सितंबर 2021 का महीना अच्छा गया है। कंपनी सितंबर 2021 में कुल 3,47,156 टू व्हीलर्स बेचे जबकि सितंबर 2020 में कंपनी को 3,27,692 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ था। घरेलु बाजार में भी टीवीएस कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा जहां उसे सितंबर 2021 में 2,44,084  यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले जबकि सितंबर 2020 में कंपनी को 2,41,762 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए थे। 

सितंबर 2021 में कंपनी ने 19 प्रतिशत की सालाना सेल्स ग्रोथ के साथ 1,66,046 यूनिट्स बाइकें बेची जबकि कंपनी के 1,04,091 यूनिट्स स्कूटर्स भी बिके। बता दें कि हाल ही में टीवीएस ने कम्यूटर बाइक सेगमेंट में रेडर 125 सीसी बाइक लॉन्च की है जो आने वाले समय में कंपनी के लिए काफी हिट प्रोडक्ट साबित हो सकता है। 

रॉयल एनफील्ड

New Royal Enfield Classic 350 specs

सितंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड की कुल सेल्स गिरकर 33,529 यूनिट्स ही रही। रॉयल एनफील्ड की Classic 350, Meteor, Bullet और Electra जैसी 350 सीसी बाइक्स की सेल्स भी औंधे मुंह गिरी है। इनकी सेल्स में करीब 53.12 प्रतिशत की सालाना गिरावट जबकि 33.84 प्रतिशत की मासिक गिरावट दर्ज की गई है। 

दूसरी तरह रायॅल एनफील्ड की 350 सीसी से उपर वाली बाइकों की बिक्री में उछाल जरूर देखने को मिला है। इनकी सालाना बिक्री में 35.81 प्रतिशत जबकि मासिक बिक्री में 9.89 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 350 सीसी से उपर वाले बाइक सेगमेंट में रॉयल ए​नफील्ड की Himalayan,Continental GT और Interceptor काफी पॉपुलर मॉडल्स हैं। 

घरेलु बाजार की बात करें तो पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस साल कंपनी की 29 हजार यूनिट्स के करीब कम बाइकें बाजार में बिकी। इस तरह से कंपनी की डॉमेस्टिक ईयरली सेल्स 51.54 प्रतिशत गिरी है। वहीं कंपनी की मासिक सेल्स में भी 26.89 प्रतिशत की गिरावट से झटका लगा है। 

सितंबर 2021 टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट: TVS को छोड़कर लगभग हर ब्रांड के लिए फीका रहा पिछला महीना
To Top