Nissan Magnite
ऑटो इंडस्ट्री

छोटी फैमिली के लिए ये टॉप-5 कारें हैं सबसे बेस्ट, कीमत 10 लाख रुपये से भी कम 

भारत में छोटी से लेकर बड़ी फैमिली वालों के लिए भी काफी सारी कारों के ऑप्शंस उपलब्ध हैं। इस आर्टिकल में आप जानेंगे 5 जनों की छोटी फैमिली के हिसाब से कौनसी 5 कारें हैं सबसे बेस्ट जिनमें आपको मिलेगा ज्यादा केबिन स्पेस और बूट स्पेस। 

मारुति Wagon-R

2022 Maruti WagonR Price

मारुति की ये टॉलबॉय हैचबैक अपने बेहतर हेडरूम स्पेस,अफोर्डेबिलिटी और माइलेज को लेकर इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर है। नई मारुति वैगन आर को इस साल अपडेट ​भी किया गया है अब नई वैगन आर में स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 7 इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस नई कार में प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ 4 स्पीकर्स,स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड वार्निंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

नई वैगन-आर 2022 में 1.0 लीटर K10B 3 सिलेंडर पेट्रोल और 1.2 लीटर K12M 4 सिलेंडर इंजन की चॉइस दी गई है और दोनों ड्युअल जेट यूनिट हैं। अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के लिए इस हैचबैक में आइडल स्टार्ट/स्टॉप का फीचर भी दिया गया है वहीं इसके एएमटी वेरिएंट्स में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर भी मौजूद है। इंजन को अपडेट मिलने से अब ये कार और भी ज्यादा माइलेज भी देती है ।इसके 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन की फ्यूल एफिशिएंसी 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज रिटर्न 24.43 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है। नई वैगन आर सीएनजी वेरिएंट 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज रिटर्न देता है। इस कार की बूट कैपेसिटी 341 लीटर है। ऐसे में ये काफी प्रैक्टिकल फैमिली कार भी साबित होती है। मारुति वैगन आर कार की कीमत 5.47 लाख रुपये से लेकर 7.20 लाख रुपये के बीच है। 

हुंडई Aura

Hyundai Aura

यदि आप सेडान सेगमेंट वाली कारें पसंद करते हैं तो हुंडई ऑरा के तौर पर आपको मार्केट में एक स्टाइलिश,स्पेशियस और काफी कम मेंटेनेंस कॉस्ट वाली कार मिलेगी। खास बात ये है कि इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया गया है। ऑरा में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन रखा गया है और इसका पावर आउटपुट 69 बीएचपी और 95.2 एनएम है। इसका माइलेज रिटर्न 28.4 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। इसके अलावा इसमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें 83 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देने वाले 1.2 लीटर और 100 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क देने वाले 1.0 लीटर टर्बाे इंजन की चॉइस दी गई है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया है। ऑरा सब 4 मीटर सेडान में आपको 402 लीटर का बूट स्पेस मिल जाएगा। हुंडई ऑरा की कीमत 6.09 लाख रुपये से लेकर 8.87 लाख रुपये के बीच है। 

मारुति बलेनो

2022 Maruti Baleno

यदि आप एक फीचर लोडेड प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट से अपनी छोटी फैमिली के लिए कार लेना चाहते हैं तो मारुति बलेनो एक बेस्ट चॉइस साबित होती है।  इस कार के टॉप वेरिएंट अल्फा में एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और अमेज़ॉन एलेक्सा सपोर्ट के साथ फ्री-स्टैंडिंग 9.0-इंच Smartplay Pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड सपोर्ट, ‘सुजुकी कनेक्ट’ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), 360-डिग्री कैमरा, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, कीलेस एंट्री एंड गो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और  Arkamys सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया गया है जो सेगमेंट की किसी दूसरी कार में मौजूद नहीं है।

बलेनो का अपडेटेड मॉडल इस साल ही लॉन्च किया गया है जिसमें 1.2-लीटर DualJet VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है जो variable valve timing और integrated starter generator (ISG) फीचर से लैस है। ये फीचर फ्यूल की बचत करेगा और इससे कम एमिशन यानी प्रदुषण होगा और इंजन ऑटोमैटिकली शुरू/बंद होने की सुविधा भी मिलेगी। । ये इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।  इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रखा गया है और इसके साथ 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शनल दिया जाएगा। जल्द ही मारुति बलेनो के सीएनजी मॉडल को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। बलेनो के पेट्रोल मैनुअल मॉडल का माइलेज फिगर 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर सर्टिफाइड किया गया है जबकि इसके एएमटी मॉडल का माइलेज फिगर 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है। नई बलेनो में 318 लीटर बूट स्पेस दिया गया है। नई बलेनो कार की प्राइस 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपये के बीच है। 

टाटा Punch 

टाटा Punch launch price

इंडिया की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली नई टाटा पंच माइक्रो एसयूवी अपनी जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी,ज्यादा स्पेस के कारण एक काफी अच्छी फैमिली कार साबित होती है। टाटा पंच एसयूवी में  1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।  ये इंजन 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम है। इस कार में दो ड्राइव मोड्स ईको और सिटी के ऑप्शन दिए गए हैं । इसके एएमटी वर्जन में सेगमेंट फर्स्ट ‘Traction-Pro Mode’ दिया गया है जो लो ट्रेक्शन सरफेस पर ड्राइविंग को इंप्रुव करता है। इसके अलावा इसमें क्ररुज कंट्रोल और आइडल स्टार्ट स्टॉप का फीचर भी दिया गया है।

ग्लोबल एनकैप की ओर से एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में नई पंच माइक्रो एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी जा चुकी है। मिडिल क्लास फैमिली के हिसाब से टाटा पंच काफी ग्रेट वैल्यू ऑफर करती है। नई पंच की प्राइस 5.83 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये के बीच है। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइटें, वाइपर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। 

रेनो Kiger/निसान Magnite

Nissan Magnite Concept Specs

अगर आप भारत के सबसे पॉपुलर सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में खुदको किसी हैचबैक कार से अपग्रेड कर रहे हैं तो रेनो निसान की ये दोनों सब कॉम्पैक्ट कारें आपके लिए बेस्ट रहेंगी। ये दोनों कारें इस सेगमेंट में सबसे अफोर्डेबल हैं और इस लिए मिडिल क्लास फैमिली में ये अपनी अलग जगह बना रही हैं। दोनों कारें एक ही प्लेटफॉर्म पर बनीं है जिनमें दो तरह के इंजनः 1.0 लीटर 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल के ऑप्शन दिए गए हैं। जहां इनका 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 72 बीएचपी की पावर और 96 एनएम की टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं टर्बोचार्ज्ड इंजन 99 बीएचपी की पावर और 160 एनएम का टार्क आउटपुट देता है। जहां रेनो काइगर की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 10.57 लाख रुपये के बीच है तो वहीं निसान मैग्नाइट की मौजूदा कीमत 5.88 लाख रुपये से लेकर 10.56 लाख रुपये के बीच है। 

छोटी फैमिली के लिए ये टॉप-5 कारें हैं सबसे बेस्ट, कीमत 10 लाख रुपये से भी कम 
To Top