Tata Nexon Royal Blue Color
ऑटो इंडस्ट्री

FY2022 सेल्स डेटा: टाटा Nexon की 1.24 लाख यूनिट बिकी, Wagon-R रही नंबर 1

लिस्ट में मारुति के 8 मॉडल्स हैं शामिल

कोरोना महामारी के कारण फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान कारों की कुल बिक्री 5 साल के सबसे नीचले स्तर पर आ पहुंची थी। इस दौरान 27,11,457 यूनिट्स कारों की बिक्री हुई थी वहीं फाइनेंशियल ईयर 2022 में एक बार फिर से ऑटो इंडस्ट्री उबरने लगी देशभर में कुल 30,69,499 यूनिट्स कारों की बिक्री हुई। फाइनेंशियल ईयर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में मारुति के 8 मॉडल्स ने अपनी जगह बनाई है। वहीं  इस सूची में टाटा नेक्सन और हुंडई ​क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों के तौर पर काबिज हुई है। 

हमनें यहां पिछले फाइनेंशियल ईयर में सबसे ज्यादा खरीदी गई टॉप 10 कारों की पूरी लिस्ट तैयार की है जिसपर आप भी डालिए एक नजर:

मारुति सुजुकी Wagon R: 1,88,838 यूनिट्स बिकी

2022 Maruti WagonR Price

मारुति की टॉलबॉय हैचबैक कार वैगन आर इस सेल्स चार्ट की टेबल टॉपर कार रही है जिसने बिक्री के मामले में ​2021 के मुकाबले 2022 के वित्त वर्ष में दो स्थान उपर छलांग लगाई है। फ्यूल प्राइस बढ़ने के बावजूद इस फ्यूल एफिशिएंट,प्रैक्टिकल और यूजर फ्रेंडली हैचबैक के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल्स को लोगों ने खूब पसंद किया है। 

इस कार दो तरह के पेट्रोल इंजन: 67 बीएचपी की पावर वाले 1.0 लीटर पेट्रोल और 90 बीएचपी की पावर वाले 1.2 लीटर की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन में मारुति ने ड्युअल जेट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। और ये 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस में उपलब्ध है। इस कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया गया है। मार्केट में वैन आर हुंडई सेंट्रो और टाटा टियागो हैचबैक को कड़ी टक्कर दे रही है। 

मारुति सुजुकी Swift: 1,67,827 यूनिट्स बिकी

2021 Maruti Swift Facelift

फाइनेंशियल ईयर 2022 में भी मारुति के लिए स्विफ्ट हैचबैक काफी अच्छी कार साबित हुई जिसकी 1,67,827 यूनिट्स बिकी। हालांकि फाइनेंशियल ईयर 2021 के मुकाबले इसकी डिमांड में 3 प्रतिशत की कमी आई है। अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन,केबिन और 90 बीएचपी की पावर देने वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के रहते ये कार यंगस्टर्स के बीच खासतौर पर सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। हालांकि मारुति के दूसरे मॉडल्स की तरह स्विफ्ट में सीएनजी गियरबॉक्स् की चॉइस नहीं दी गई है। मार्केट में स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कार से है। 

मारुति सुजुकी Baleno: 1,48,187 यूनिट्स बिकी 

2022 Maruti Baleno

फाइनेंशियल ईयर 2022 के दौरान 9 प्रतिशत की बिक्री में गिरावट के साथ इंडिया की बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक बलेनो की कुल 1,48,187 यूनिट्स बिकी। फरवरी 2022 में कंपनी ने बलेनो का अपडेटेड मॉडल मार्केट में लॉन्च किया और इसके एक महीने के भीतर बलेनो को 50,000 यूनिट्स बुकिंग का आंकड़ा भी मिल गया। इस कार के नए मॉडल में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस के साथ 90 बीएचपी पावरफुल 1.2 लीटर इंजन दिया गया है। मार्केट में बलेनो का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज और होंडा जैज जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों से है। 

मारुति सुजुकी Alto: 1,45,167 यूनिट्स बिकी 

Maruti Alto

मारुति की सबसे ज्यादा ऑल्टो की सेल्स में अब लगातार गिरावट आने लगी है। फाइनेंशियल 2022 में इस कार की 1,45,167 यूनिट्स मार्केट में बिकी और फाइनेंशियल ईयर 2021 के कंपेरिजन में इसकी सेल्स में 9 प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज हुई। अब खरीदार कुछ बेहतर फीचर्स वाले प्रैक्टिकल मॉडल खरीदना ज्यादा पसंद करने लगे हैं जिससे एंट्री लेवल सेगमेंट कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज हो रही है। 2019 में ऑल्टो को बीएस6 अपडेट दिया गया था। इस साल फेस्टिवल सीजन तक ऑल्टो का न्यू जनरेशन मॉडल बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। अभी इसके मौजूदा मॉडल में 48 बीएचपी पावरफुल 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

टाटा Nexon: 1,24,130 यूनिट्स बिकी 

Tata Nexon Dark Edition

टाटा नेक्सन पेट्रोल,डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ लगभग 40 तरह के वेरिएंट्स में उपलब्ध है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में इसकी कुल 1,24,130 यूनिट्स मार्केट में बिकी और इसे सालाना आधार पर 95 प्रतिशत की सेल्स ग्रोथ भी मिली है। काफी स्टाइलिश और कंफर्टेबल मानी जाने वाली नेक्सन फाइनेंशियल ईयर 2022 में क्रेटा को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 एसयूवी कार रही। टाटा नेक्सन में 120 बीएचपी की पावर देने वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 110 बीएचपी की पावर देने वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि 6 स्पीड एएमटी ऑप्शनल रखा गया है। सबसे ज्यादा कॉम्पिटशन वाले सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस कार का मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टोयोटा अर्बन क्रूजर और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा जैसी कारों से है। ये कार इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध है जिसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 312 किलोमीटर है। बता दें कि टाटा ने हाल ही में Nexon EV Max नाम से इसका लॉन्ग रेंज वर्जन भी लॉन्च किया है जिसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 437 किलोमीटर बताई गई है। 

हुंडई Creta: 1,18,092 यूनिट्स बिकी

Hyundai Creta specs

अपनी लंबी फीचर लिस्ट के कारण हुंडई क्रेटा का सेकंड जनरेशन मॉडल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 1,18,092 यूनिट्स बिकी मगर इस दौरान इसकी डिमांड में कमी भी देखने को मिली है और ये बेस्ट सेलिंग एसयूवी नेक्सन से पीछे रह गई। मगर साथ ही में फाइनेंशियल ईयर 2022 में हुंडई की पैसेंजर व्हीकल सेल्स में क्रेटा का योगदान 24.5 प्रतिशत भी रहा। ये कार 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल,6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक,सीवीटी और 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला स्कोडा कुशाक,फोक्सवैगन टाइगन और निसान किक्स से है। 

मारुति सुजुकी Ertiga: 1,17,150 यूनिट्स बिकी 

इस वक्त अर्टिगा एमपीवी के सीएनजी वेरिएंट्स काफी ज्यादा डिमांड में है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में अर्टिगा की  1,17,150 यूनिट्स मार्केट में बिकी। मारुति ने हाल ही में इस पॉपुलर एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च किया है और अब इसमें ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ​ट्रांसमिशन की चॉइस दे दी गई है। अर्टिगा का मुकाबला किआ केरेंस के साथ साथ मारुति की एक्सएल6 एमपीवी से भी है। 

मारुति सुजुकी Vitara Brezza: 1,13,751 यूनिट्स बिकी 

Vitara Brezza Facelift Review

फाइनेंशियल ईयर 2021 के मुकाबले ये इस सूची में एक रैंक उपर आई है जिसे हाल ही में लॉन्च के बाद से 7,00,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा छुआ है। नेक्सन और क्रेटा के बाद ये सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। अपने सेगमेंट में सबसे पुराना मॉडल होते हुए भी ब्रेजा की डिमांड में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 

मारुति अपडेटेड पावरट्रेन और नए फीचर्स वाले ब्रेजा के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें अब सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया जाएगा। विटारा ब्रेजा के मौजूदा मॉडल में 105 बीएचपी की पावर देने वाले 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। मार्केट में इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन,महिंद्रा एक्सयूवी300,हुंडई वेन्यू,किआ सोनेट और टोयोटा अर्बन क्ररुजर से है। 

मारुति सुजुकी Dzire: 1,08,564 यूनिट्स बिकी

मारुति Dzire CNG

इस लिस्ट में सेडान सेगमेंट से केवल एक ही कार अपनी जगह बना पाई है जो है मारुति सुजुकी डिजायर। 2020 में फेसलिफ्ट अपडेट पाने वाली डिजायर की डिमांड 7 प्रतिशत गिरी है जिसे पिछले फाइनेंशियल ईयर में 1,08,564 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला। मारुति डिजायर में 90 बीएचपी की पावर देने वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन में उपलब्ध है। ये कार सीएनजी किट में भी उपलब्ध है। सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा अमेज और टाटा​ टिगॉर से है। 

मारुति Eeco: 1,08,345 यूनिट्स बिकी

लगातार तीसरे साल मारुति का ये यूटिलिटी मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा है। चाहे बात लोगों को ले जाने की हो या लगेज रखने के लिए ये अफोर्डेबल वैन हर जरूरत को पूरा करने में सक्षम है। हालांकि इसबार ये ​सूची में सातवे स्थान से लुढ़ककर सीधे 10वे स्थान पर आई है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में इसकी 1,08,345 यूनिट्स मार्केट में बिकी थी। मारुति इको में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 73 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का भी ऑप्शन दिया गया है। 

FY2022 सेल्स डेटा: टाटा Nexon की 1.24 लाख यूनिट बिकी, Wagon-R रही नंबर 1
To Top