Punch Vs Swift Vs Grand i10 Nios
ऑटो इंडस्ट्री

टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कार ब्रांड्स मई 2022: फिर टाटा से पिछड़ी हुंडई 

देश के टॉप कार मैन्युफैक्चरर्स ने मई 2022 में हासिल हुआ सेल्स डेटा जारी कर दिया है। सेल्स रिपोर्ट पर गौर करें तो कोरोना महामारी,सेमी कंडक्टर शॉर्टेज का करीब दो साल तक दंश झेलने के बाद अब इंडस्ट्री धीरे धीरे इससे उबरने लगी है। एक बार फिर से हुंडई मोटर्स को पछाड़कर टाटा मोटर्स देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर के तौर पर सामने आई है। इस रिपोर्ट में जानिए देश के टॉप-10 कार सेलिंग ब्रांड्स के सेल्स डेटा के बारे में :

मारुति सुजुकी (1,61,413 यूनिट्स)

New Celerio Features

मई 2022 में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को कुल  1,61,413 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,28,000 यूनिट्स कारों की बिक्री की और 6,222 यूनिट्स ओईएम पार्टनर्स जबकि 27,191 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया। कंपनी ने पिछले महीने रिकॉर्ड यूनिट्स एक्सपोर्ट नंबर हासिल किया। कंपनी ने सेल्स का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि उसने मई 2022 में ऑल्टो और एस प्रेसो की 17,408 यूनिट्स बेची जबकि बलेनो,सिलेरियो,डिजायर,इग्निस,स्विफ्ट,टूर एस और वैगन आर की कंबाइंड सेल्स 67,947 यूनिट्स बेची। 

पिछले महीने मारुति सियाज सेडान को 586 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए जबकि इको वैन की सेल्स 10,482 यूनिट्स रही। यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में मारुति ने मई 2022 में एसयूवी और एमपीवी कारों की मिलाकर 28,051 यूनिट्स बेची। इसके अलावा मई 2022 में मारुति के सुपर कैरी लाइट कमर्शियल व्हीकल की 3,526 यूनिट्स बेची। 

टाटा मोटर्स (43,341 यूनिट्स)

टाटा Punch launch price

कारें बेचने के मामले में दूसरी बार टाटा ने देश की नंबर 2 मैन्युफैक्चरर हुंडई को पछाड़ा है। अब टाटा मोटर्स टॉप सेलिंग ब्रांड्स की लिस्ट पर नंबर 2 के स्थान पर आ गई है जिसने मई 2022 में 43,341 यूनिट्स कारें बेची। पिछले साल मई के महीने में टाटा को महज 15,180 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ था। ऐसे में टाटा मोटर्स को इस साल मई के महीने में 185.5 प्रतिशत की बड़ी बढ़त हासिल हुई है। कंपनी की नेक्सन एसयूवी को सबसे ज्यादा बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ जो कि टॉप-10 कारों की रैकिंग में नंबर 2 के स्थान पर आई है। 

हुंडई (42,293 यूनिट्स)

हुंडई मोटर्स को मई 2022 42,293 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ और पिछले साल के मुकाबले कंपनी को 69 प्रतिशत की ईयरली ग्रोथ हासिल हुई है। 

महिंद्रा (26,650 यूनिट्स)

Mahindra XUV700 Waiting Period

मई 2022 में महिंद्रा देश का चौथा सबसे बेस्ट सेलिंग कार ब्रांड रहा जिसने 26,650 यूनिट्स यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री की। मई 2021 में इस एसयूवी कारमेकर को महज 7,748 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा ही प्राप्त हुआ था। ऐसे में अब इसकी ईयरली ग्रोथ में 244 प्रतिशत का बड़ा इजाफा हुआ है। 

किआ (18,718​ यूनिट्स)

किआ इंडिया पांचवी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही है। ​69.4 प्रतिशत की ईयरली ग्रोथ के साथ इस कंपनी ने मई 2022 में 18,718 यूनिट्स कारें मार्केट में बेची है। 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (10,216 यूनिट्स)

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स को मई 2022 में 10,216 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ जबकि पिछले साल इसी महीने ये कंपनी मात्र 707 यूनिट्स कारें ही बेच पाई थी। इस तरह से टोयोटा ने पिछले साल मई के मुकाबले मई 2022 में 1345 प्रतिशत ज्यादा कारें बेची है। 

होंडा इंडिया (8,188 यूनिट्स)

मई 2022 में होंडा इंडिया इस सूची में 8,188 यूनिट्स कारों की बिक्री कर सातवे स्थान पर काबिज हुई है। होंडा की सालाना सेल्स में 303 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जहां पिछले साल मई में ये कंपनी 2032 यूनिट्स कारें ही बेच पाई थी। आने वाले दो साल के भीतर ये जापानी ब्रांड भारत में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिड साइज एसयूवी लॉन्च करेगी। 

रेनो (5,010 यूनिट्स)

अपनी काइगर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के दम पर रेनो एक बार फिर से भारतीय कस्टमर्स के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। इस सूवी में नंबर 8 के स्थान पर रही इस कंपनी ने मई 2022 में 5,010  यूनिट्स कारें बेची। 

स्कोडा (4,604 यूनिट्स)

स्लाविया मिड साइज सेडान की लॉन्चिंग के बाद स्कोडा की सेल्स में एकबार फिर से इजाफा होने लगा है। कंपनी ने मई 2022 में अपनी कारों की 4,604 यूनिट्स बेची। 

एमजी (4,008 यूनिट्स)

मई 2022 कार सेल्स रिपोर्ट में एमजी मोटर्स को सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनियों की इस सूची में नंबर 10 का स्थान मिला है। कंपनी की एस्टर एसयूवी को इस वक्त मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इस कार पर काफी लंबा वेटिंग पीरियड भी दिया जा रहा है। यही कारण है कि इस ब्रिटिश चाइनीज ब्रांड को इस सूची में नंबर 10 का स्थान मिला है। एमजी ने मई 2022 में 4008 यूनिट्स कारें बेची है। मई 2021 में इस कंपनी को महज 1,444 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा ही मिला था। 

टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कार ब्रांड्स मई 2022: फिर टाटा से पिछड़ी हुंडई 
To Top