Tata Safari 7-seater Launch
कार न्यूज़

Tata Safari 2021 इंटीरियर, डिज़ाइन और वैरिएंट्स हुए पेश; 4 फरवरी से बुकिंग होगी शुरू

टाटा मोटर्स ने अपने बहुप्रतीक्षित मॉडल सफारी को आखिरकार शोकेस कर दिया है। सफारी का ये नया मॉडल हैरियर एसयूवी का ही एक 7-सीटर वर्जन है जिसे ग्रविटास नाम से ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। बाज़ार में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी500 से होगा। नई टाटा सफारी 2021 की ऑफिशियल बुकिंग 4 फरवरी से शुरू होगी।

6 वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध

ये अपकमिंग न्यू कार 5 वेरिएंट XM, XT, XT+, XZ और XZ+ में उपलब्ध होगी।

New Tata Safari

टाटा सफारी XE वेरिएंट- इस वेरिएंट में टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, ड्यूल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,हिल होल्ड कंट्रोल,रोल ओवर मिटिगेशन,ऑल डिस्क ब्रेक्स और बोस मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा सफारी XM वेरिएंट– मल्टी ड्राइव मोड्स,7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर्स, स्टीयरिंग मांउटेड कंट्रोल्स,फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर वाइपर वॉशर और फॉलोमी होम हैडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा सफारी XT वेरिएंट– 8 स्पीकर्स, एफएटीसी के साथ एचवीएसी,रेन सेंसिंग वाइपर्स,ऑटो हैडलैंप्स,इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल ORVM, पुश बटन स्टार्ट,18 इंच अलॉय व्हील्स, एंबिएंट मूड लाइटिंग,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,ऑटो डिमिंग आईआरवीएम,IRA कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Safari Sunroof

टाटा सफारी XZ वेरिएंट-जेनोन हाई डेफिनेशन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स,कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स,8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सबवूफर और एम्प्लीफायर से लैस 9 जेबीएल स्पीकर्स,7 इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट कंसोल,कर्तैंस एवं साइड एयरबैग्स,हिल डिसेंट कंट्रोल,एडजस्टेबल लंबार सपोर्ट के साथ 6 तरीको से एडजस्ट हो सकने वाले पॉवर्ड ड्राइवर सीट,ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक,18 इंच मशीन कट अलॉय व्हील्स और कैप्टन सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Safari Seats

6 और 7 सीट कॉन्फ़िगरेशन का मिलेगा ऑप्शन

नई टाटा सफारी में 6 और 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन का ऑप्शन मिलेगा। जहां इसके सिक्स सीटर वर्जन में सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स मिलेंगी।तो वहीं इसके 7 सीटर वर्जन की सेकंड रो पर बेंच टाइप सीट मिलेगी।

टाटा सफारी 2021 इंजन स्पेसिफिकेशंस

टाटा सफारी 2021 कंपनी की दूसरी ऐसी कार है जिसे ओमेगा प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। ये प्लेटफार्म लैंड रोवर के डी-8 प्लेटफार्म की तर्ज पर तैयार किया गया है। टाटा सफारी 2021 मॉडल में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस रखी है। 

Tata Safari Interior

टाटा सफारी डायमेंशन

नई टाटा सफारी 4661 मिलीमीटर लंबी,1894 मिलीमीटर चौड़ी और 1786 मिलीमीटर ऊंची कार है। वहीं इसका व्हीलबेस साइज 2741 मिलीमीटर है। कुल मिलाकर कैरियर के मुकाबले यह नई सेवन सीटर एसयूवी 63 मिलीमीटर लंबी, 72 मिलीमीटर चौड़ी और 80 मिलीमीटर ऊंची है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिलीमीटर है।

कनेक्टेड कार फीचर्स

नई टाटा सफारी 2021 में कनेक्टेड कार फीचर दिया गया है।यह कनेक्टेड कार फीचर पांच कैटेगरी में विभाजित है जिसमें सेफ्टी एंड सेक्योरिटीज, रिमोट कमांड्स,अलर्ट एंड नोटिफिकेशन, ओवर द एयर अपडेट्स एंड हेल्थ चेक शामिल है।

कनेक्टेड कार फीचर्स में रिमोट लॉक/अनलॉक,रिमोट लाइट्स ऑन/ऑफ, अनौथराइज्ड कार एसेस अलर्ट, रिमोट इमोबिलाइजेशन, वालेट मोड, व्यू ट्रिप आदि शामिल है। 

New Tata Safari Colors

सेफ्टी फीचर्स

नई टाटा सफारी में काफी एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एबीएस के साथ ईबीडी, कॉर्नेरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल,ऑफ रोड एबीएस,ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,हिल होल्ड कंट्रोल,हिल डिसेंट कंट्रोल,रोल ओवर मिटिगेशन, डायनामिक व्हील टॉर्क बाय ब्रेक, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल,इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक प्री फिल, हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट, हाइड्रॉलिक फेडिंग कंपनसेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Safari 2021 इंटीरियर, डिज़ाइन और वैरिएंट्स हुए पेश; 4 फरवरी से बुकिंग होगी शुरू
To Top