टाटा Punch launch price
कार न्यूज़

भारत में टाटा Punch-5.49 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत, देश की सबसे सेफ कार

इंडिया की सबसे सेफ और अफोर्डेबल पंच एसयूवी के इस साल जबरदस्त हिट होने के पूरे आसार

टाटा मोटर्स ने भारत में नई पंच एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5.49 लाख रुपये से लेकर 9.09 लाख रुपये रखी गई है। ये देश की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी कार साबित होगी जिसे टाटा के लाइनअप में अल्ट्रोज एवं नेक्सन के बीच रखा गया है। इच्छुक ग्राहक मात्र 21000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इस कार को बुक करा सकते हैं। 

नई टाटा पंच को 4 वेरिएंट्स: Pure, Adventure, Accomplished और Creative में पेश किया गया है। इसमें Rhythm और Dazzle  नाम के दो कस्टमाइजेशन पैक भी दिए गए हैं जिनकी कीमत क्रमश: 35,000 एवं 45000 रुपये रखी गई है। इस कार के टाटा की आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर ऑप्शनल रखा गया है जिसके लिए 30000 रुपये एक्सट्रा खर्च करने होंगे। नई टाटा पंच को अभी बुक कराने वालों के लिए ही बताई गई कीमत लागू रहेगी जो 31 दिसंबर 2021 तक मॉन्य है।

टाटा Punch variant-wise prices

इस नई टाट कार के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स इसपर डालिए एक नजर:

पंच Pure मैनुअल वेरिएंट: इस वेरिएंट में फ्रंट पावर विंडो, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और 15 इंच स्टील व्हील जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक स्वे कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड अलर्ट, सीट-बेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलेंगे। रिदम पैक के तहत कस्टमर्स इसमें 4 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील ले सकेंगे। 

पंच Adventure मैनुअल/एएमटी: टाटा पंच प्योर वेरिएंट में दिए गए तमाम फीचर्स इस वेरिएंट में भी दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें 4-इंच डिस्प्ले और 4-स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिमोट की लॉक/अनलॉक, पावर्ड ओआरवीएम, पावर विंडो, फॉलो-मी होम हेडलैंप, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 

रिदम पैक के तहत कस्टमर एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगवा सकेंगे साथ ही इसमें रियर व्यू कैमरा भी दिया जाएगा। 

पंच Accomplished मैनुअल/एएमटी: एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ हारमन-सोर्स्ड 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट फॉग लैंप्स, रिवर्स कैमरा, कीलेस एंट्री एंड गो, क्रूज़ कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ट्रैक्शन प्रो-मोड जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। वहीं इसमें अलग स्टाइल के 15 इंच स्टील व्हील्स भी मिलेंगे। साथ ही इस वेरिएंट में वो सब फीचर्स मौजूद होंगे जो एडवेंचर वेरिएंट में दिए गए हैं। 

इस वेरिएंट में ऑप्शनल  Dazzle Pack ऑप्शनल दिया जाएगा जिसमें 16 इंच के डायमंड कट अलॉय, प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। 

पंच Creative मैनुअल/एएमटी:इस वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर, एलईडी डीआरएल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वाइपर और वॉशर, कूल्ड ग्लवबॉक्स जैैसे शानदार फीचर्स मौजूद होंगे। इसके अलावा इसमें आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी ऑप्शनल फीचर के तौर पर रखा गया है। 

टाटा PUNCH इंजन स्पेसिफिकेशन

टाटा पंच एसयूवी में  1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।  ये इंजन 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम होगा। इस कार में दो ड्राइव मोड्स ईको और सिटी के ऑप्शन मिलेंगे। इसके एएमटी वर्जन में सेगमेंट फर्स्ट ‘Traction-Pro Mode’ दिया जाएगा जो लो ट्रेक्शन सरफेस पर ड्राइविंग को इंप्रुव करेगा। इसके अलावा इसमें क्ररुज कंट्रोल और आइडल स्टार्ट स्टॉप का फीचर भी दिया गया है। 

टाटा पंच कलर ऑप्शंस और साइज

नई टाटा पंच 3827 मिलीमीटर लंबी,1742 मिलीमीटर चौड़ी और 1615 मिलीमीटर उंची कार है। वहीं इसका व्हीलबेस साइज 2445 मिलीमीटर है। इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। वहीं इसमें सेगमेंट मे सबसे ज्यादा 190 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेेगा। इसकी वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 370 मिलीमीटर है। नई टाटा पंच एसयूवी में 7 आकर्षक कलर्स: Calypso Red, Orcus White, Daytona Grey, Meteor Bronze, Atomic Orange, Tornado Blue और Tropical Mist की चॉइस दी गई है। 

इंडिया की सबसे सेफ कार 

Tata Punch Crash Test

हाल ही में ग्लोबल एनकैप की ओर से नई टाटा पंच का क्रैश टेस्ट किया गया है जहां ये कार 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग लेकर आई है। ग्लोबल एनकैप के #SaferCarsForIndia कैंपेन के तहत इस एसयूवी को एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5 स्टार रेटिंग जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। ये टाटा का तीसरा मॉडल है जिसे ग्लोबल एनकैप ने सबसे ज्यादा रेटिंग दी है। एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 17 में से 16.45 पॉइन्ट्स दिए गए। जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए इस कार को 49 में से 40.89 पॉइन्ट्स दिए गए हैं। 

भारत में टाटा Punch-5.49 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत, देश की सबसे सेफ कार
To Top