कार न्यूज़

Tata Harrier 7 सीटर मॉडल कुछ ऐसी दिखेगी; Honda CRV को देगी टक्कर

Tata Harrier 7 Seater SUV Rendered

H7X मॉडल टाटा मोटर्स के आने वाले समय में सबसे महंगी SUV होगी जिसका मुकाबला Mahindra XUV500 और Honda CR-V जैसी पॉपुलर गाड़ियों से होगा.

भारतीय पैसेंजर कार निर्माता – Tata Motors जल्द ही अपनी एक 5-सीटर प्रीमियम SUV – Harrier को लॉन्च करने वाली है. इस SUV को 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था H5X कांसेप्ट के रूप में. कंपनी ने ये कन्फर्म कर दिया है की नई SUV 2019 के पहले तिमाही में लॉन्च होगी. इसके अलावा टाटा मोटर्स एक 7 सीटर SUV पर भी काम कर रही है, जिसको कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कोड-नेम्ड H7X, ये 7-सीटर मॉडल Harrier पर ही बनेगा और इसका लॉन्च 2019 के अंत तक होगा।

ये मॉडल टाटा मोटर्स के आने वाले समय में सबसे महंगी SUV होगी जिसका मुकाबला Mahindra XUV500 और Honda CR-V जैसी पॉपुलर गाड़ियों से होगा. टाटा Harrier की तरह ही इस SUV में भी एक Fiat का 2.0-लीटर इंजन होगा, परन्तु ये ज्यादा पावरफुल होगा। जहाँ Harrier में ये पॉवरट्रेन 140bhp और 320Nm का टार्क देगा, H7X में ये इंजन 170bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का टार्क उत्पन्न करेगा. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ऑप्शंस होंगे. इस SUV के साथ आपको एक आल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा. पढ़ें – Tata Harrier SUV – जानें इसके बारें में 5 दिलचस्प बातें

TATA HARRIER IMAGES

टाटा Harrier के तर्ज़ पर ही 7 सीटर SUV का निर्माण कंपनी के नए OMEGA (Optimal Modular Efficient Global Advanced).प्लेटफार्म पर किया जाएगा. ये प्लेटफार्म लैंड रोवर डिस्कवरी के आर्किटेक्चर पर ही बना है. इस SUV में कई हाई-एन्ड फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जैसे की ABS, TCS, 6 airbags, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले. इसके अलावा कंपनी इसके साथ सनरूफ भी दे सकती है.’

Source

Most Popular

To Top