Royal Enfield Hunter 350 Price
बाइक न्यूज़

देखिए! रॉयल एनफील्ड Bullet से सस्ती बाइक Hunter 350 की फोटोज़, जुलाई में हो सकती है लॉन्च

रॉयल एनफील्ड इंडियन मार्केट के लिए नई रेंज की बाइकें तैयार कर रही है जिनमें नई बुलेट,नई हिमालयन 450 और कई 650 सीसी की बाइकें शामिल है। इन बाइकों को लॉन्च करने से पहले रॉयल एनफील्ड की ओर से नई हंटर 350 को भी उतारा जाएगा। नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। मगर इस बार इस नई एनफील्ड बाइक की साफ तस्वीरें,स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डीटेल्स इंटरनेट पर लीक हुई है। 

रॉयल एनफील्ड HUNTER 350 लॉन्च टाइमलाइन

कुछ रिपोर्ट्स के जरिए ये बात सामने आई थी कि नई हंटर 350 को जून 2022 में यानी इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। अब एक नई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बाइक को जुलाई 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक की बुकिंग जुलाई में शुरू हो सकती है वहीं अगस्त 2022 से कस्टमर्स को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू होगी। 

रॉयल एनफील्ड की सबसे अफोर्डेबल बाइक साबित होगी ये 

रिपोर्ट्स के अनुसार हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे अफोर्डेबल बाइक साबित होगी। कंपनी के बाइक लाइनअप में इसे नेक्सट जनरेशन बुलेट 350 से नीचे पोजिशन किया जाएगा जो अगले साल तक लॉन्च होगी। नई हंटर 350 की कीमत 1.30 लाख रुपये से लेकर 1.40 लाख रुपये के बीच हो सकती है। 

प्राइसिंग के मोर्चे पर हंटर 350 का मुकाबला Yamaha FZ25, Bajaj Pulsar 250 और Suzuki Gixxer से होगा। हंटर को 125 सीसी से लेकर 150 सीसी की बाइकों से उपर खुद को अपग्रेड करने वाले कस्टमर्स को टार्गेट रखते हुए उतारा जाएगा। इसके अलावा ये अफोर्डेबल रेट्रो स्टाइल्ड बाइक की चाहत रखने वाले कस्टमर्स को भी काफी पसंद आएगी। 

रॉयल एनफील्ड  HUNTER 350 डिजाइन

Royal Enfield Hunter 350 Leak

 J1C1 कोडनेम वाली रॉयल एनफील्ड हंटर 350 एक मॉर्डन रेट्रो रोडस्टर होगी जिसका डिजाइन Triumph Street Twin से इंस्पायर्ड होगा। इस बाइक में लॉन्ग,सिंगल पीस सीट,टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और राउंड शेप्ड हेडलैंप,टेललैंप,टर्न सिग्नल्स और मिरर्स जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। इस बाइक सीट हाइट थोड़ी नीचे होगी जिसका फायदा कम हाइट वाले राइडर्स को मिलेगा। ये बाइक क्लासिक और मिटियॉर से ज्यादा हल्की होगी। 

रॉयल एनफील्ड  HUNTER 350 स्पेसिफिकेशन

नई हंटर 350 कंपनी के J प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिसपर Meteor और Classic 350 भी तैयार हो चुकी है। इस बाइक में फ्रेम,साइ​किल पार्ट्स और इंजन लेटेस्ट रॉयल एनफील्ड 350 सीसी बाइक्स से लिए जाएंगे। इस नई बाइक में 349 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो क्लासिक 350 में भी दिया गया है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट 20.2 बीएचपी और 27 एनएम है। 

देखिए! रॉयल एनफील्ड Bullet से सस्ती बाइक Hunter 350 की फोटोज़, जुलाई में हो सकती है लॉन्च
To Top