Scorpio SUV
इसुजू

SUV कारों पर नवंबर 2021 में पाईये भारी डिस्काउंट – Scorpio से लेकर Harrier

भारतीय कार बाजार में SUV कारों की बिक्री कुछ सालों में काफी बढ़ी है। अपने दमदार रोड प्रजेंस और काफी ज्यादा स्पेशियस केबिन में चलते ये संयुक्त परिवार में रहने वाले इंडियन कस्टमर्स को एक प्रैक्टिकल सौदा नजर आती हैं। वहीं सेगमेंट में कॉम्पिटशन भी थोड़ा कड़ा होने के कारण काफी ब्रांड्स समय समय पर अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश करते रहते हैं।

​यदि आप स्कॉर्पियो,हैरियर या डस्टर जैसी कोई मिड साइज एसयूवी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो नवंबर का महीना आपके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इन कारों पर इस महीने मिल रहा है कितना डिस्काउंट ये आप जानेंगे आगे:

Tata Harrier Sunroof
मॉडलकैश डिस्काउंटएक्सचेंज बोनसकॉर्पोरेट डिस्काउंट
महिंद्रा एक्सयूवी5001,79,800 रुपये (20,000 रुपये की फ्री एसेसरीज)50,000 रुपये तक6500 रुपये तक
रेनो डस्टर50,000 रुपये तक50,000 रुपये तक30,000 रुपये तक
मारुति एस क्रॉस15,000 रुपये तक25,000 रुपये तक5,000 रुपये तक
टाटा हैरियरकैश डिस्काउंट नहीं40,000 रुपये तक5,000 रुपये तक
महिंद्रा स्कॉर्पियोकैश डिस्काउंट नहीं (13,320 रुपये तक की फ्री एसेसरीज)15,000 रुपये तक4,000 रुपये तक

महिंद्रा XUV500 Discount offers

वैसे तो महिंद्रा एक्सयूवी500 एसयूवी भारत में अब बंद हो चुकी है मगर इसके बचे हुए स्टॉक पर कंपनी काफी शानदार डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। इस कार पर वेरिएंट के अनुसार कंपनी 1,79,800 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक की फ्री एसेसरीज दे रही है। साथ ही इस कार पर कंपनी 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।

रेनो Duster Discount offers

रेनो डस्टर SUV को भी कुछ समय बाद भारत में बंद किए जाने की बातें सामने आ चुकी हैं। फिलहाल कंपनी इस कार की सेल्स बढ़ाने के लिए 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट,50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा रेनो के मौजूदा कस्टमर्स को इस कार की खरीद पर 1.1 लाख रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जाएगा।

मारुति S-Cross

मारुति S-Cross Discount offers

मारुति एस क्रॉस पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस कार पर 25,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश भी की जा रही है।

टाटा Harrier Discount offers

टाटा हैरियर पर इस नवंबर कोई कैश डिस्काउंट तो नहीं दिया जा रहा है। मगर इस कार के डार्क एडिशंस वेरिएंट्स पर कंपनी एक्सचेंज बोनस की पेशकश कर रही है। जबकि बाकी वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। साथ ही इस एसयूवी पर 5000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

महिंद्रा Scorpio Discount offers

महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV पर भी कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। हालांकि इसके बजाए इस कार पर वेरिएंट के अनुसार 13,320 रुपये तक की फ्री एसेसरीज की पेशकश जरूर ​की जा रही है। इसके अलावा नई महिंद्रा स्कॉर्पियो पर 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

SUV कारों पर नवंबर 2021 में पाईये भारी डिस्काउंट – Scorpio से लेकर Harrier
To Top