RE interceptor
बाइक न्यूज़

May 2021 2-Wheeler Sales Report: इंडस्ट्री को लगातार दूसरे महीने भी पहुंचा बड़ा नुकसान

देश में अब लॉकडाउन हटाए जाने की कवायद शुरू हो चुकी है। अब से कुछ महीनों बाद ही देश में फेस्टिवल सीजन की शुरूआत भी हो जाएगी। वहीं बाजार के अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करना शुरू होने के बाद सभी ब्रांड्स को फिर से सेल्स नंबर बढ़ने की उम्मीद है। 

मई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी गई है। अप्रैल 2021 के बाद मई 2021 में भी लगातार दूसरे महीने देश की 2-व्हीलर इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है। मई में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते देश के लगभग सभी हिस्सों में लगे लॉकडाउन के कारण डीलरशिप्स बंद ही रही फिर भी मई 2020 के मुकाबले इस साल मई का महीना देश के प्रमुख बाइक स्कूटर ब्रांड्स के लिए ज्यादा नुकसानदेह नहीं रहा। कैसा रहा मई 2021 में भारत के प्रमुख 2 व्हीलर ब्रांड्स का हाल ये जानिए इस नीचे दी गई रिपोर्ट में:

मॉडलमई 2021 सेल्समई 2020 सेल्स
हीरो मोटोकॉर्प1,83,0441,12,682
बजाज2,40,5541,12,798
टीवीएस1,54,41656,218
होंडा58,16854,820
रॉयल एनफील्ड27,29419,113

हाइलाइट्स

-हीरो मोटोकॉर्प्स ने घरेलू बाजार में मई 2021 के अंदर 1,59,561 यूनिट्स व्हीकल्स बेचे। जबकि कंपनी ने अप्रैल माह में ही करीब 3,42,614 यूनिट्स बेचने में कामयाबी हासिल की थी। हालांकि हीरो की मई 2020 की सेल्स से मई 2021 के सेल्स आंकड़ो को कंपेयर करें तो कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 50,713 यूनिट्स ज्यादा स्कूटर्स एवं बाइक्स बेची हैं। 

Honda Activa 6G

-मई 2021 में बजाज ने 60,432 यूनिट्स 2 व्हीलर्स घरेलु बाजार में बेचे हैं। 1,80,212 बाइकों को एक्सपोर्ट करने के साथ ही इस कंपनी ने कुल सेल्स 2,40,554 रही है और इस बार ये ब्रांड सेल्स चार्ट में टॉप पर भी आया है। मई 2020 की तुलना में बजाज ने मई 2021 में अपने व्हीकल्स की 1,27,756 यूनिट्स ज्यादा बेची है। 

-भारतीय बाजार में मई 2021 में टीवीएस मोटर्स ने करीब 52,084 बाइक्स एवं स्कूटर्स बेचे हैं। कंपनी को मिले सेल्स के ये आंकड़े तो अप्रैल 2021 के सेल्स नंबर का एक चौथाई हिस्सा ही है। 

-इस बार कोरोना महामारी और उसके कारण लगे लॉकडाउन से सबसे बड़ा नुकसान होंडा को उठाना पड़ा है। अप्रैल 2021 में जहां इस कंपनी के 2,40,100 यूनिट्स 2 व्हीलर्स बिके थे तो वहीं मई 2021 में ये कंपनी महज 38,763 यूनिट्स ही बेच पाई है। 

-भारत में मई 2021 के महीने में रॉयल एनफील्ड ने अपनी 20,073 यूनिट्स बाइक बेची जबकि कंपनी ने 7,221 एक्सपोर्ट की। पिछले साल मई के मुकाबले कंपनी को इस साल मई में कुछ बेहतर आंकड़े मिले हैं जहां कंपनी की सालाना ग्रोथ 43 प्रतिशत तक बढ़ी है। कंपनी की बाइकों पर चल रहे लंबे वेटिंग पीरियड और लॉकडाउन की वजह से इस ब्रांड को काफी नुकसान भी पहुंचा है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द क्लासिक 350 का  2021 मॉडल लॉन्च करेगी। 

-कुल मिलाकर देश में अब लॉकडाउन हटाए जाने की कवायद शुरू हो चुकी है। अब से कुछ महीनों बाद ही देश में फेस्टिवल सीजन की शुरूआत भी हो जाएगी। वहीं बाजार के अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करना शुरू होने के बाद सभी ब्रांड्स को फिर से सेल्स नंबर बढ़ने की उम्मीद है। 

May 2021 2-Wheeler Sales Report: इंडस्ट्री को लगातार दूसरे महीने भी पहुंचा बड़ा नुकसान
To Top