कार न्यूज़

मारुति ने लॉन्च किया स्विफ्ट ‘आई क्रिएट’ कॉन्सेप्ट

Maruti Swift i Create

ये सभी 120 सुविधाओं वाली लिस्ट आप आॅनलाइन या डीलरशिप पर जाकर भी पसंद कर सकते हैं.

मारुति सुजुकी ने अपने पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट का पर्सनाल्ज कॉन्सेप्ट ‘आई क्रिएट’ पेश किया. इस कॉन्सेप्ट वर्जन के तहत ग्राहक इंटीरियर के साथ एक्सटीरियर में भी अपने पसंद के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं. इससे अब स्विफ्ट कार आप अपने पसंद के हिसाब से तैयार करवा सकते हैं.

‘आई क्रिएट’ का कॉन्सेप्ट इससे पहले मारुति ने विटारा ब्रेजा के लिए भी पेश किया था जिसका जबरदस्त रिस्पॉन्स कंपनी को मिला था. इसी कारण कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट को दूसरे पॉपुलर ब्रांड में भी प्रयोग करने का फैसला किया. इस कॉन्सेप्ट के तहत 120 तरह की विकल्प ग्राहकों को कंपनी दे रही है जिसमें से चुनाव कर कोई भी अपनी कार तैयार करवा सकता है. ये सभी 120 सुविधाओं वाली लिस्ट आप आॅनलाइन या डीलरशिप पर जाकर भी पसंद कर सकते हैं. देखें – नई स्विफ्ट स्पोर्ट की तस्वीरों और डिटेल्स्

फोटो गैलरी 

मारुति ने आज अपने इस कॉन्सेप्ट के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी एसेसरीज को कंपनी अपने ट्रेंड तकनीशियन्स की मदद से गाड़ी में फिट करवाती है. इन सभी टेक्नीशियंस को काफी कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना होता तब इस स्पेशल टास्क के लिए तैयार किया जाता है. स्विफ्ट के लिए तैयार आई क्रिएट पोर्टफोलियो में खासतौर पर रूफ व्रैप्स डिजाइन किए गए हैं और इसके अलावा लोगों को हुड ग्राफिक्स आॅप्शन, एक्सटीरियर बॉडी स्टाइलिंग किट के साथ स्पॉयलर्स व एलॉय व्हील्स भी विकल्प के तौर पर दिया जाएगा. फोटो गैलरी – नई मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट के 10 बे​हद खास फीचर जो बनाते हैं उसे अलग

‘आई क्रिएट’ कॉन्सेप्ट के अलावा कंपनी ने इंटीरियर फ्लॉकिंग किट भी कई रंगों में लॉन्च किया है. इसके तहत इंटीरियर स्टाइलिंग किट और सीट कवर की कई रेंज, तमाम कलर और डिजाइन मौजूद हैं. मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरएस कल्सी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘कंपनी ट्रेंड सेट करने में विश्वास करती है. हम इंडस्ट्री को लीड करते हैं और दूसरों के सामने उदाहरण पेश करते हैं. आई क्रिएट आॅटो इंडस्ट्री में बदलाव का एक बड़ा टूल साबित होगा और ये ऐसे लोगों को अच्छा मौका देगा जो अपने हिसाब से कार को चाहते हैं.’

Most Popular

To Top