Tata Harrier Dark Edition
ऑटो इंडस्ट्री

अक्टूबर 2021 Car Sales Data: मारुति-हुंडई को इसबार फेस्टिवल सीजन में लगा झटका, Tata Cars की बिक्री बढ़ी

कारों की डिमांड बढ़ी मगर सेमी कंडक्टर चिप्स की कमी ने फीका किया कई कंपनियों के लिए फेस्टिवल सीजन 

अक्टूबर 2021 कार सेल्स डेटा सामने आ चुका है और फेस्टिवल सीजन होने से ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के साथ साथ कस्टमर्स भी नजर रखते हैं कि आखिर मार्केट में कौनसे पॉपुलर ब्रांड की कारें सबसे ज्यादा बिक रही है। अक्टूबर 2021 सालाना बिक्री के मामले में जहां एक तरफ मारुति हुंडई जैसे ज्यादा पॉपुलर कार ब्रांड्स को अक्टूबर 2020 के मुकाबले सेल्स के उतने अच्छे आंकड़े नहीं मिले हैं तो पिछला महीना टाटा मोटर्स के लिए काफी अच्छा गया है। मारुति से लेकर टोयोटा जैसे ब्रांड्स को पिछले महीने मार्केट से मिला कैसा रिस्पॉन्स? इसके बारे में डीटेल से जानिए आगे। 

मारुति को त्यौहारी सीजन में ही लगा झटका,गाड़ियों की गिरी सेल्स

2021 Maruti Swift Facelift

मारुति ने घरेलु बाजार में अक्टूबर 2021 में कुल 1,12,788 यूनिट्स कारों की बिक्री की जिनमें पर्सनल व्हीकल्स और लाइट कमर्शियल व्हीकल्स शामिल हैं। अक्टूबर 2020 में कंपनी को 1,66,825 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ था। पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी की ऑल्टो और एस प्रेसो जैसी एंट्री लेवल कारों की डिमांड ​में गिरावट दर्ज की गई है। जहां अक्टूबर 2020 में इन कारों को 28,462 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला था तो वहीं पिछले महीने इन कारों की त्यौहारी सीजन होने के बावजूद 21,831 यूनिट्स ही बिक पाई। इसके अलावा मारुति की बलेनो,सिलेरियो,डिजायर,इग्निस,स्विफ्ट,टूर एस और वैगन आर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में भी सालाना गिरावट आई है। पिछले साल अक्टूबर के महीने इन कारों की 95,067 यूनिट्स बिकी थी जबकि अक्टूबर 2021 में ये आंकड़ा 48,690 पर सिमट कर रह गया। मिड साइज सेगमेंट में कंपनी की सियाज सेडान को पिछले महीने 1069 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला। जबकि अक्टूबर 2020 में इस कार की 1422 यूनिट्स बिकी थी। आंकड़ो पर गौर करें तो मारुति के यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट की कारों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है। इस सेगमेंट में कंपनी के लाइनअप में अर्टिगा,जिप्सी,एस क्रॉस,ब्रेजा और एक्सएल6 मौजूद है जिन्हें अक्टूबर 2021 में 27,081 यूनिट्स ​सेल्स फिगर मिले थे। जबकि अक्टूबर 2020 में इस सेगमेंट से कंपनी को 25,396 यूनिट्स का आंकड़ा मिला था। 

पिछले महीने मारुति की ईको वेन की सेल्स में भी गिरावट देखने को मिली है जिसे 10,320 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला। जबकि अक्टूबर 2020 में इस कार की 13,309 यूनिट्स बिकी थी। इस तरह से कंपनी के घरेलु बाजार में कुल 1,08,991 पैसेंजर व्हीकल्स बिके और पिछले साल कंपनी ने इसी महीने में 1,63,656 पैसेंजर व्हीकल्स बेचे थे। कंपनी की पैसेंजर व्हीकल की सेल्स में 33.40 प्रतिशत की सालाना गिरावट दर्ज की गई है। मारुति की कारों की सेल्स गिरने में एक बड़ी वजह सेमी कंडक्टर चिप्स की शॉर्टेज को भी माना जा सकता है जिसके चलते सितंबर में कंपनी को अपनी कारों का प्रोडक्शन रोकना पड़ा था। 

हुंडई की सालाना सेल्स में 34.60 प्रतिशत की गिरावट हुई दर्ज

हुंडई Creta

अक्टूबर 2021 में हुंडई मोटर्स की सेल्स में बड़ी 34.60 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के अक्टूबर 2021 में 37,021 यूनिट्स व्हीकल्स बिके जबकि अक्टूबर 2020 में हुंडई को 56,605 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े ​मिले थे। भारत में हुंडई मोटर्स की क्रेटा,वेन्यु,आई20,ग्रैंड आई10 निओस और सैंट्रो जैसी कारें काफी पॉपुलर है और यहां तक कि कंपनी की नई अल्कजार 7 सीटर एसयूवी को भी अच्छे खासे बिक्री के आंकड़े मिलने लगे हैं। ऑटो एक्सपर्ट्स की मानें तो हुंडई को ये नुकसान डिमांड में कमी की वजह से नहीं ​बल्कि सेमी कंडक्टर चिप्स की ग्लोबल शॉर्टेज की वजह से उठाना पड़ रहा है। दूसरी तरफ चिप्स की सप्लाय पूरी नहीं मिलने के कारण हुंडई अपने कुछ मॉडल्स पर लंबा वेटिंग पीरियड भी दे रही है। अब जब तक सेमी कंडक्टर चिप्स की अनिश्चितकाल तक शॉर्टेज की समस्या खत्म नहीं हो जाती तब तक तो शायद से सिलसिला यूं ही बरकरार रह सकता है। 

टाटा का मार्केट शेयर बढ़ा,खूब बिके इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Tata Nexon Dark Edition

मारुति हुंडई से उलट टाटा मोटर्स के लिए अक्टूबर 2021 का फेस्टिवल सीजन बिक्री के लिहाज से काफी अच्छा रहा है। इस बार के सेल्स चार्ट में ये कंपनी तीसरे नंबर पर रही है जिसने महिंद्रा,किआ,टोयोटा,रेनो और होंडा जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ा है। 

अक्टूबर 2021 में टाटा मोटर्स ने कुल 33,926 यूनिट्स पैसेंजर व्हीकल्स बेचे जबकि अक्टूबर 2020 में टाटा की कुल 23,617 पैसेंजर व्हीकल यूनिट्स मार्केट में बिकी थी। इस तरह से कंपनी की सालाना सेल्स ग्रोथ में 44 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। दूसरी तरफ सितंबर 2021 के मुकाबले भी टाटा ने अक्टूबर 2021 में ज्यादा कारें बेची है। एक फैक्ट ये भी है कि कार बेचने के मामले में टाटा मोटर्स हुंडई से सिर्फ 3096 यूनिट्स ही पीछे रही है। बता दें कि टाटा मोटर्स की ऑल्ट्रोज,नेक्सन और टियागो को लगातार शानदार बिक्री के आंकड़े प्राप्त हो रहे हैं। वहीं कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला है। दूसरी तरफ टाटा की हैरियर और सफारी एसयूवी को भी 5 हजार यूनिट्स से ज्यादा बिक्री का आंकड़ा मिला है। इसके अलावा आने वाले समय में कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई पंच माइक्रो एसयूवी भी टाटा की सेल्स में बड़ा योगदान देती हुई नजर आएगी। 

होंडा 10 हजार यूनिट्स से ज्यादा कारें बेचने में रही नाकाम

Honda City

भारत में होंडा के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा है। फेस्टिवल सीजन के दौरान भी कंपनी को सेल्स के काफी कम आंकड़े मिले हैं। अक्टूबर 2021 में कंपनी 10 हजार यूनिट्स से ज्यादा कारें भी बेच पाने में नाकामयाब साबित हुई है। पिछले महीने होंडा की कुल 8108 यूनिट्स ​कारें ही बिकी। जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी को 10,836 यूनिट्स सेल्स फिगर मिला था। कंपनी की सालाना सेल्स ग्रोथ में 25.18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। दूसरी कंपनियों की तरह होंडा को भी सेमी कंडक्टर चिप्स की शॉर्टेज से नुकसान पहुंच रहा है। वहीं होंडा सिटी को छोड़कर भारत में कुछ दमदार प्रोडक्ट्स का ना होना भी होंडा के लिए एक बड़ी कमी है। हालांकि होंडा ने कहा है कि वो भारत के लिए 5 सीटर और 7 सीटर एसयूवी तैयार करने की प्लानिंग कर रही है जिन्हें हम 2022 में लॉन्च होते हुए देख सकते हैं। 

टोयोटा की मासिक और सालाना सेल्स में ग्रोथ दर्ज

Toyota Innova Crysta 2021

टोयोटा किर्लोस्कर ने अपने अक्टूबर 2021 कार सेल्स डेटा जारी करते हुए बताया है कि उसकी सालाना सेल्स में 0.54 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। अक्टूबर 2020 में जहां कंपनी को 12,373 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले थे तो वहीं अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 12,440 यूनिट्स कारें बेची है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के साथ साथ अब कंपनी के ग्लैंजा और अर्बन क्ररुजर जैसे मारुति सोर्स्ड प्रोडक्ट्स भी अच्छा परफॉर्म करने लगे हैं। आने वाले कुछ समय में इंडियन मार्केट में ​सियाज पर बेस्ड बेल्टा और अर्टिगा पर बेस्ड रूमियन जैसे रीबैज्ड मॉडल्स को भी लॉन्च होते हुए देखेंगे। 

अक्टूबर 2021 Car Sales Data: मारुति-हुंडई को इसबार फेस्टिवल सीजन में लगा झटका, Tata Cars की बिक्री बढ़ी
To Top