मारुति Dzire CNG
कार न्यूज़

मारुति Dzire CNG भारत में लॉन्च, कीमत 8.14 लाख, माइलेज 31.12 km/kg

सेगमेंट की सबसे पावरफुल और शानदार माइलेज देने वाली सीएनजी सेडान साबित होगी ये

मारुति सुजुकी ने S-CNG टेक्नोलॉजी से लैस अपनी कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर का सीएनजी मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार के VXi और ZXi वेरिएंट्स में सीएनजी किट की पेशकश की गई है जिनकी प्राइस क्रमश: 8.14 लाख रुपये और 8.82 लाख रुपये रखी गई है। मारुति ने कहा है कि उसकी डिजायर का पेट्रोल मॉडल और सीएनजी मॉडल क्रमश: 16,999 और 14,100 रुपये में मंथली सब्सिक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगी। 

2022 मारुति डिजायर सीएनजी में 1.2 लीटर K-series Dualjet, Dual VVT इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दिया गया है। डिजायर सीएनजी का आउटपुट 71 बीएचपी और 98.5 एनएम होगा। दूसरी तरफ इसका पेट्रोल मॉडल 82 बीएचपी और 113 एनएम है। ऐसे में इसका सीएनजी वर्जन थोड़ी कम पावर और टॉर्क जनरेट करेगा। डिजायर सीएनजी के माइलेज को लेकर 31.12 किलोमीटर/किलोग्राम दावा किया गया है और ये अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल और ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी सेडान साबित होगी। 

मारुति Dzire CNG Prices

कंपनी का कहना है कि उसके “S-CNG वाले व्हीकल्स के पावरट्रेन और सस्पेंशन को ज्यादा ड्युरेबिलिटी,शानदार माइलेज और ज्यादा सेफ्टी के लिहाज से ट्यून किया गया है। मारुति सुजुकी के सीएनजी मॉडल्स में ड्युअल इंटरडिपेंडेंट इले​क्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम जैसी टेक्नोलॉजी दी गई है। लीकेज और जंग लगने से बचाने के लिए कंपनी ने स्टेनलेस स्टील पाइप्स और जॉइन्ट्स,इंटीग्रेटेड वायर हार्ननेस और माइक्रो स्विच का इस्तेमाल किया है। 

2022 मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी में इसके अलावा और कोर्ई बदलाव नहीं हुए है। बता दें कि VXi  वेरिएंट में 14 इंच स्टील रिम्स के साथ व्हील कवर्स,पावर विंडो, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक, फॉक्स वुड इंटीरियर ट्रिम, 2 डीआईएन ऑडियो प्लेयर, 4-स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर एसी वेंट, रियर पावर आउटलेट, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ हाइट एडजस्टेबल ओआरवीएम, एडजस्टेबल फ्रंट हेड रेस्ट और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

दूसरी तरफ ZXi वेरिएंट में 15-इंच के अलॉय व्हील, नया स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप बेस्ड ऑडियो कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम्स, कीलेस एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

मारुति Dzire CNG भारत में लॉन्च, कीमत 8.14 लाख, माइलेज 31.12 km/kg
To Top