महिंद्रा XUV700 variant-wise prices
कार न्यूज़

महिंद्रा XUV700 लॉन्च: टाटा Harrier से सस्ती रखी गई कीमत, 7 अक्टूबर से होगी बुकिंग शुरू

महिंद्रा ने आखिरकार अपनी महिंद्रा XUV700 की पूरी प्राइसिंग से पर्दा उठा दिया है। 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश की गई इस कार की दो सीरीज:MX और AX Series लॉन्च की गई है। MX Series में दो वेरिएंट MX Petrol और MX Diesel रखे गए हैं जिनकी कीमत क्रमश: 11.99 लाख रुपये से लेकर 12.49 लाख रुपये है। 

दूसरी तरफ AX Series सीरीज 3 वेरिएंट्स: AX3 5-Seater, AX5 5-Seater और AX7 7-Seater में उपलब्ध रहेगी जिनमें पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। सभी वेरिएंट्स में कस्टमर्स को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी। महिंद्रा  XUV700 AX Series petrol मॉडल की प्राइस 13.99 लाख रुपये से लेकर 19.19 लाख रुपये के बीच रखी गई है तो वहीं  XUV700 AX Series diesel की प्राइस 14.59 लाख रुपये से लेकर 19.79 लाख रुपये के बीच रखी गई है। सबसे खास बात ये है कि कस्टमर्स मात्र 60,000 रुपये एक्स्ट्रा खर्च कर इस कार के 5 सीटर मॉडल को 7 सीटर मॉडल में भी कन्वर्ट करा सकेंगे। 

महिंद्रा XUV700 वेरिएंट वाइज प्राइसिंग

MX Series

Fuel Type5-Seater (मैनुअल)
MXपेट्रोल11.99 लाख रुपये
डीजल12.49 लाख रुपये

AdrenoX Series

 फ्यूल टाइपमैनुअलटोमैटिक
AX3(5-Seater)पेट्रोल13.99 लाख रुपये15.59 लाख रुपये
डीजल14.59 लाख रुपये **16.19 लाख रुपये
AX5(5-Seater)पेट्रोल14.99 लाख रुपये **16.59 लाख रुपये
डीजल15.59 लाख रुपये **17.19 लाख रुपये **
AX7(7-Seater)पेट्रोल17.59 लाख रुपये19.19 लाख रुपये
डीजल18.19 लाख रुपये19.79 लाख रुपये

पहले 25000 कस्टमर्स के लिए यही रहेगी प्राइस

महिंद्रा ने कहा है कि एक्सयूवी700 को बुक कराने वाले पहले 25000 कस्टमर्स को ये कार उपर बताई गई कीमत के अनुसार ही मिलेगी। 7 अक्टूबर से कस्टमर्स इस कार को बुक करा सकेंगे। हालांकि महिंद्रा की कुछ डीलरशिप्स पर इस कार को 21000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है। 10 अक्टूबर 2021 के दिन महिंद्रा इसकी डिलीवरी दिए जाने की तारीख का भी ऐलान करेगी। 2 अक्टूबर से पहले फेज के तहत इस कार की टेस्ट ड्राइव्स भी शुरू की जाएगी। वहीं 7 अक्टूबर से टेस्ट ड्राइव का फेज 2 शुरू किया जाएगा। 

महिंद्रा एक्सयूवी700 के साथ दो ऑप्शनल पैकेज भी रखे गए हैं जिनमें से लग्जरी पैक AX7 automatic  और AX7 diesel automatic के साथ मिलेगा। इन दोनों पैक्स की कीमत क्रमश: 1.3 और 1.8 लाख रुपये रखी गई है। ऑप्नशनल लग्जरी पैक में सोनी का 3डी साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक स्मार्ट डोर हैंडल, 360 डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

महिंद्रा XUV700 variants

सबसे पहले पेट्रोल मॉडल की डिलीवरी की जाएगी शुरू

महिंद्रा सबसे पहले एक्सयूवी700 पेट्रोल मॉडल की डिलीवरी शुरू करेगी। इसी के साथ कंपनी ने इस कार के लिए FinX नाम से फाइनेंसिंग इनिशिएटिव शुरू किया है जहां जीरो डाउन पेमेंट पर ये कार फाइनेंस की जाएगी। 

महिंद्रा XUV700 MX VARIANT

  • 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 
  • 7 इंच इंस्टरुमेंट क्लस्टर
  • एंड्रॉयड ऑटो 
  • स्मार्ट डोर हैंडल्स
  • एलईडी टेललैंप्स
  • स्टीयरिंग माउंटेड स्विच
  • टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम 
  • डे नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर 
  • आर17 स्टील व्हील्स

महिंद्रा XUV700 AX3 VARIANT

  • ड्युअल एचडी 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम 
  • 10.25 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्ल्सटर
  • अमेजन एलेक्सा बिल्ट इन
  • वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
  • 60 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस एड्रीनोएक्स कनेक्ट
  • 6 स्पीकर्स और साउंड स्टेजिंग 
  • एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और फ्रंट फॉग लैंप्स
  • व्हील कवर के साथ आर17 स्टील व्हील्स

नोट:इसके अलावा इस वेरिएंट में वो सभी फीचर्स मौजूद होंगे जो एमएक्स वेरिएंट में भी दिए गए हैं। 

महिंद्रा XUV700 AX5 VARIANT

  • स्कायरूफ
  • आर17 डायमंड कट अलॉय व्हील
  • कर्टेन एयरबैग्स
  • एलईडी क्लीयर व्यू हेडलैंप्स
  • सीक्वेंशनल टर्न इंडिकेटर्स
  • कॉर्नरिंंग लैंप्स

नोट:इसके अलावा इस वेरिएंट में वो सभी फीचर्स मौजूद होंगे जो एएक्स3 वेरिएंट में भी दिए गए हैं। 

महिंद्रा XUV700 AX7 VARIANT

  • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
  • ड्राइवर ड्राउजीनैस अलर्ट
  • स्मार्ट क्लीन जोन
  • ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • आर18 डायमंड कट अलॉय
  • लैदरेट सीट
  • लैदर स्टीयरिंग एंड गियर लिवर
  • मेमोरी फंक्शन से लैस 6 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली पावर सीट
  • साइड एयरबैग्स

नोट:इसके अलावा इस वेरिएंट में वो सभी फीचर्स मौजूद होंगे जो एएक्स5 वेरिएंट में भी दिए गए हैं। 

इंजन स्पेसिफिकेशन

 XUV700 पेट्रोलXUV700 डीजल
इंजन2.0-लीटर2.2-लीटर
पावर200बीएचपी155बीएचपी (MX) / 185बीएचपी (AX)
टॉर्क380एनएम360एनएम (MX) 420एनएम (MT) / 450एनएम (AT) 
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमैटिक
ड्राइवट्रेनफ्रंट व्हील ड्राइवफ्रंट व्हील ड्राइव/ऑल व्हील ड्राइव
ड्राइव मोड्सZip, Zap, Zoom, & Custom

एक्सयूवी700 में दो तरह के इंजन 2.2 लीटर एमहॉक डीजल और 2.0 लीटर एमस्टालियन टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। बेस वेरिएंट एमएक्स में ये इंजन 153 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा वहीं यही इंजन दूसरे वेरिएंट्स में 182 बीएचपी की पावर और 420 एनएम के टॉर्क आउटपुट ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा। दूसरी तरफ इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 197 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। इस नई महिंद्रा एसयूवी कार में डीजल इंजन के साथ 4 तरह के ड्राइविंग मोड्स: Zip, Zap, Zoom और Custom मिलेंगे जिनसे परफॉर्मेंस और स्टीयरिंग रिस्पॉन्स को बदला जा सकेगा। 

Video – XUV700 Review

महिंद्रा XUV700 लॉन्च: टाटा Harrier से सस्ती रखी गई कीमत, 7 अक्टूबर से होगी बुकिंग शुरू
To Top