2021 Kia Seltos Launch
कार न्यूज़

Kia Seltos का 2021 मॉडल हुआ लॉन्च,जानें क्या कुछ मिले हैं इस SUV को अपडेट्स

मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में काफी पॉपुलर कारों में से एक किआ सेल्टोस अब एक नए अवतार में फिर से लॉन्च कर दी गई है। इस कार की फीचर लिस्ट अपडेट होने के साथ कुछ नए वेरिएंट्स भी इसमें शामिल कर दिए गए हैं वहीं कंपनी ने अब इसके एचटीके प्लस वेरिएंट को बंद कर दिया गया है। 

Kia India ने बाजार में  Seltos SUV के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 9.95 लाख रुपये रखी गई है। 2021 Kia Seltos में कुछ नए वेरिएंट्स भी शामिल किए गए हैं और इसकी फीचर लिस्ट को भी अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने Sonet sub-4 meter SUV के भी अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों एसयूवी में अब new Kia logo नजर आएगा। 

किया ने सेल्टोस के HTK Plus वेरिएंट को अब बंद कर दिया है। इस वेरिएंट में डीजल इंजन दिया गया था जो कि 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस था। अब इसके अपडेटेड मॉडल के टॉप वेरिएंट में एचटीएक्स वेरिएंट डीजल आॅटोमैटिक गियरबॉक्स का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसके अलावा ये कॉम्बिनेशन इस कार के एक और टॉप वेरिएंट जीटीएक्स प्लस में भी दिया गया है। 

2021 Kia Seltos Price

2021 किआ सेल्टोस वेरिएंट प्राइसिंग

वेरिएंट्सप्राइस
1.5 Petrol HTE 6MT9.95 लाख रुपये
1.5 Petrol HTK 6MT10.74 लाख रुपये
1.5 Petrol HTK+ 6MT11.79 लाख रुपये
1.5 Petrol HTK+ 6-speed iMT12.19 लाख रुपये
1.5 Petrol HTX 6MT13.65 लाख रुपये
1.5 Petrol HTX IVT14.65 लाख रुपये
1.4 Petrol GTX (O) 6MT15.35 लाख रुपये
1.4 Petrol GTX+ 6MT16.65 लाख रुपये
1.4 Petrol GTX+ 7DCT17.44 लाख रुपये
1.5 Diesel THE 6MT10.45 लाख रुपये
1.5 Diesel HTK 6MT11.79 लाख रुपये
1.5 Diesel HTK+ 6MT12.99 लाख रुपये
1.5L Diesel HTK+ 6AT13.95 लाख रुपये
1.5L Diesel HTX 6MT14.75 लाख रुपये
1.5L Diesel HTX+ 6MT15.79 लाख रुपये
1.5L Diesel GTX+ 6AT17.65 लाख रुपये

new Seltos के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट्स की कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 14.65 लाख रुपये के बीच है वहीं इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस 15.35 लाख रुपये से लेकर 17.44 लाख रुपये के बीच है। वहीं सेल्टोस के डीजल वेरिएंट्स की प्राइस 10.45 लाख रुपये से लेकर 17.65 लाख रुपये के बीच है। 

2021 Kia Seltos के नए टॉप वेरिएंट GTX(O)में टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस वेरिएंट में वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जो इसके GTX+ वेरिएंट में दिए गए हैं। इसके अलावा GTX(O) वेरिएंट में कॉन्ट्रास्टिंग रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक और बैज कलर वाली लैदर सीट्स दी गई है। 

इसके अलावा 2021 किआ सेल्टोस में intelligent manual transmission (iMT) भी दिया गया है। इस कार के मिड लाइन वेरिएंट HTX+ में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ये क्लचलैस मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इस कार के बेस लाइन वेरिएंट्स में कुछ और भी फीचर्स भी जोड़े गए हैं। जहां इसके  HTK वेरिएंट में वायरलैस फोन प्रोजेक्शन का फीचर दिया गया है तो वहीं  HTK Plus वेरिएंट में स्मार्ट की पर रिमोट इंजन स्टार्ट का फीचर भी दिया गया है। इसके आईएमटी वेरिएंट्स में नई बैज कलर की फैब्रिक सीटें,इलेक्ट्रिक सनरूफ और आॅटोमैटिक एसी का फीचर दिया गया है। 

2021 Kia Seltos iMT

सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट,ब्रेक असिस्ट और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल दिए गए हैं। इस एसयूवी में Hello Kia AI voice commands का फीचर एचटीएक्स वेरिएंट्स से स्टैंडर्ड मिलेगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कमांड से सनरूफ खोलने बंद करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा दूसरे वॉइस कमांड्स में open/close driver window, एयर इनटेक कंट्रोल के लिए I need fresh air,(विंड डायरेक्शन कंट्रोल के लिए set wind direction to face and डीफ्रॉस्टर कंट्रोल के लिए  turn on front defroster जैसे कमांड्स भी शामिल हैं। 

2021 किआ सेल्टोस में तीन इंजन: 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स,सीवीटी और आईएमटी गियरबॉक्स के आॅप्शन के साथ1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के आॅप्शन के साथ 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 6 स्पीड मैनुअल एवं 6 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स के आॅप्शन के साथ 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। इसका नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी की पावर और 242 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा। दूसरी तरफ इसका डीजल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इस एसयूवी में तीन ड्राइविंग मोड्स Normal, Eco और Sport के साथ तीन टैरेन मोड्स Wet, Mud और Sand भी दिए गए हैं। 

Kia Seltos का 2021 मॉडल हुआ लॉन्च,जानें क्या कुछ मिले हैं इस SUV को अपडेट्स

Most Popular

To Top