डुकाटी

डुकाटी मॉन्स्टर 797 और मल्टीस्ट्रैडा 950 भारत में लॉन्च

Ducati Multistrada 950 India

डुकाटी मॉन्स्टर 797 और मल्टीस्ट्रैडा 950 की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 7.77 लाख और 12.60 लाख रुपए है.

इटली की आॅटो कंपनी डुकाटी ने भारत में दो दमदार बाइक लॉन्च कर बड़ा धमाका किया है. डुकाटी मॉन्स्टर 797 का पिछले काफी दिनों से इंतजार हो रहा था. कंपनी ने इस बाइक की कीमत एक्सशो रूम प्राइस दिल्ली के हिसाब से 7.77 लाख तय की है. इसके अलावा दूसरी बाइक डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 950 भी लॉन्च की गई जिसकी एक्सशोरूम प्राइस दिल्ली के हिसाब से 12.60 लाख तय की गई है. दोनों बाइक की कीमत जीएसटी लागू होने से पहले की है.मॉन्स्टर 797 मॉन्सटर सीरीज की यंगेस्ट मोटरसाइकिल है और सबसे सस्ती भी है.

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा में 937 सीसी का दमदार इंजन लगा है जबकि डुकाटी मॉन्स्टर 797 में 803 सीसी का इंजन लगा है. ये दोनों ही बाइक अपनी रेंज की एंट्री लेवल बाइक्स हैं. मल्टीस्ट्रैडा 950 को कंपनी ने पहली बार इटली के मिलान में 2016 ईआईसीएमए मोटरसाइकिल शो के दौरान पेश किया था.

Ducati Multistrada 950 India price

शानदार ग्रिप के साथ डुकाटी मॉन्स्टर 797
डुकाटी मॉन्स्टर 797 लुक के मामले में पूरी तरह से मॉन्स्टर जैसी बनाई गई है. इस बाइक का स्टील फ्यूल टैंक और हेडलैंप मॉन्स्टर 1200 जैसा ही हैं. हालांकि इसके इंजन को ढ़कने वाला कवर एल्यूमीनियम बार नए डिजाइन का है. डुकाटी मॉन्स्टर 797 में 803 सीसी का टेस्टास्ट्रेटा एयर-कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया गया है. जोकि 74 बीएचपी का पावर और 69 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ स्लिपर क्लच बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है. इस बाइक में 17 इंच का एलॉए व्हील है जो गाड़ी चलाते समय अच्छा ग्रिप देता है.

Ducati Monster India

डुकाटी फैमिली की स्टाइलिश बाइक है मल्टीस्ट्रैडा 950
डुकाटी ने इस बाइक को मल्टीस्ट्रैडा 1200 की तर्ज पर डिजाइन किया है. इसके अलावा लुक पर खास ध्यान देते हुए कंपनी ने मल्टीस्ट्रैडा को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए मल्टीस्ट्रैडा एंड्यूरो के कुछ पार्ट्स इस्तेमाल किए हैं. ये बाइक 227 किलो की है और इसमें 937 सीसी का टेस्टास्ट्रेटा एल-र्टिंन इंजन लगा है. नए सिलेंडर हेड वाला यह इंजन 113 बीएचपी पावर और 96 एनएम टॉॅर्क उत्पन्न करता है. इस बाइक में स्लिप असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.

Most Popular

To Top