Royal Enfield Meteor 350 Cruiser
बाइक न्यूज़

August 2021 2-wheeler sales report: हीरो, बजाज, होंडा और रॉयल एनफील्ड की सालाना बिक्री घटी

देश के नामी 2 व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड्स के लिए अगस्त 2021 का महीना बिक्री के लिहाज से अच्छा नहीं रहा है जहां उनके प्रोडक्ट्स की सालाना डिमांड में कमी देखी गई है। 

2021 का 2 व्हीलर सेल्स डेटा सामने आ गया है जहां देश के टॉप ब्रांड्स ने अगस्त 2021 में हुई सेल्स पूरा ब्यौरा दिया है। अगस्त 2021 के आंकड़ो पर नजर डालें तो जहां बजाज के लिए पिछला महीना अच्छा नहीं रहा है तो वहीं होंडा सुजुकी की सेल्स में ग्रोथ दर्ज हुई है। हमनें यहां देश के इन नामी 2 व्हीलर ब्रांड्स की अगस्त 2021 में हुई सेल्स का पूरा ब्यौरा आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जहां आप जानेंगे कि किस ब्रांड को कितना हुआ फायदा और किस को कितना नुकसान:

हीरो मोटोकॉर्प्स की सालाना बिक्री में आई गिरावट 

Hero Glamour Xtec

दुनिया की सबसे बड़ी 2 व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हीरो ने अगस्त 2021 में 4,53,879 यूनिट्स बाइक्स एवं स्कूटर बेचे मगर कंपनी की ईयरली सेल्स में 22.3 ​प्रतिशत ​की गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त 2021 में हीरो ने 4,20,609 बाइकें ​बेची जबकि पिछले साल ही इसी महीने में कंपनी ने  5,44,658 यूनिट्स बाइकें बेची थी। दूसरी तरफ  पिछले महीने कंपनी ने बाजार में 33,270 यूनिट्स स्कूटर्स बेचे हैं जबकि अगस्त 2021 में कंपनी को 39,798 यूनिट्स स्कूटर सेल का आंकड़ा मिला था। 

ऐसे में कंपनी ने अगस्त 2021 में कुल 4,53,879 यूनिट्स 2 व्हीलर्स की बिक्री की है जबकि अगस्त 2020 में कंपनी ने 5,84,456 यूनिट्स बेचे थे। 

बजाज की सेल्स में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज

Bajaj Dominar 400 BS6

बजाज ऑटो ने अपना अगस्त 2021 सेल्स डेटा जारी करते हुए बताया है कि उसकी ईयरली सेल्स में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी ने पिछले महीने मार्केट में 172,595 यूनिट्स 2 व्हीलर्स बेेचे हैं। जबकि अगस्त 2020 में कंपनी को 185,879  यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ था। घरेलु बाजार में बजाज ने  157,971 यूनिट्स स्कूटर्स एवं बाइक्स बेची है जबकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने भारत में अपने 178,220 यूनिट्स 2 व्हीलर्स बेचे थे। ऐसे इसकी सालाना सेल्स में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है। 

टीवीएस ने घरेलु बाजार में किया अच्छा प्रदर्शन

TVS Ntorq Race Edition

टीवीएस मोटर्स ने अगस्त 2021 में कुल 2,74,313 दोपहिया वाहन बेचे जबकि अगस्त 2020 में कंपनी को 2,77,226 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला था। हालांकि अगस्त 2020 के मुकाबले 2021 में कंपनी की घरेलु बाजार में बिक्री बढ़ी है। कंपनी ने पिछले महीने भारत में 133,789 बाइक्स बेची है जबकि अगस्त 2020 में कंपनी को 1,19,878 यूनिट्स बाइक्स की बिक्री का आंकड़ा मिला था। ऐसे में भारत में टीवीएस बाइक्स की सालाना मांग में 11.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसी तरह से कंपनी के स्कूटर्स की डिमांड में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कंपनी ने पिछले महीने  87,059 यूनिट्स स्कूटर बेचे जबकि पिछले साल अगस्त के महीने में कंपनी का ये आंकड़ा 87,044  यूनिट्स था। 

होंडा की मासिक सेल्स में इजाफा मगर सालाना बिक्री घटी

Honda Activa 6G

जापानी ब्रांड होंडा को अगस्त 2021 में 4,01,469  यूनिट्स 2 व्हीलर सेल्स का आंकड़ा मिला है। कंपनी की जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त 2021 में सेल्स 18 प्रतिशत बढ़ी है। जुलाई 2021 में कंपनी को 3,40,133 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ था। दूसरी तरफ कंपनी की सालाना बिक्री में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है क्योंकि अगस्त 2020 में कंपनी ने अपने बाइक्स एवं स्कूटर्स की 4,28,231 यूनिट्स बेची थी। 

सुजुकी 

Suzuki Intruder

इसी तरह सुजुकी की बात की जाए तो इस कंपनी के लिए अगस्त का महीना अच्छा ही गया है। पिछले साल अगस्त में सुजुकी ने अपने बाइक्स एवं स्कूटर्स की 57,909 बेची थी जबकि इस बार कंपनी को पिछले महीने यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला है जिसके साथ इसकी सालाना ग्रोथ 6.73 प्रतिशत बढ़ी है। 

रॉयल एनफील्ड की सेल्स में 9 प्रतिशत की ​गिरावट दर्ज 

RE interceptor

आयशर मोटर्स की सेल्स में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने अगस्त 2021 में अपनी बाइक्स की 45,860 यूनिट्स मार्केट में बेची जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी को  50,144 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2021 में रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी वाली बाइकों की सेल्स में 17 प्रतिशत की गिरावट आई है और इनकी कुल  38,572 यूनिट्स ही मार्केट में बिकी। जबकि पिछले साल अगस्त में रॉयल एनफील्ड ने 46,357 यूनिट्स 350 सीसी बाइक्स बेची थी। दूसरी तरफ रॉयल की 350 सीसी से ज्यादा कैपेसिटी वाली बाइक्स की बिक्री बढ़ी है। अगस्त 2021 में 7,288 यूनिट्स बिक्री के साथ कंपनी की 350 सीसी से ज्यादा पावरफुल बाइक्स की बिक्री में 92 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले साल कंपनी ने ऐसी बाइकों से सिर्फ 3,787 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा ही प्राप्त किया था।  

August 2021 2-wheeler sales report: हीरो, बजाज, होंडा और रॉयल एनफील्ड की सालाना बिक्री घटी
To Top