Royal Enfield Meteor 350 Cruiser
बाइक न्यूज़

Two-wheelers की बिक्री पर भी पड़ा कोरोना का साया, अप्रैल 2021 की Bike/Scooters Sales Report

कोविड-19 महामारी के कारण एकबार फिर से बामुश्किल संभली देश की ऑटो इंडस्ट्री पर फिर से संकट के बादल छाते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसका परिणाम अप्रैल 2021 की सेल्स रिपोर्ट में देखने को तो मिले ही हैं साथ ही आगे भी कंपनियों को सेल्स के रूप में भारी नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। 

पिछले साल अप्रैल के महीने में देश में पूर्णतया लॉकडाउन लगा हुआ था जहां ना इंसान घर से बाहर निकल सकता था और ना फैक्ट्रियों,ऑफिसों या कारखानों में कोई कामकाज हो रहा था। वहीं ऑटो सेक्टर में भी गाड़ियों के प्रोडक्शन को पूरी तरह से रोक दिया गया था। ऐसे में बाइकों से लेकर कारों और सभी तरह के व्हीकल्स सेल्स जीरो रही थी। इस साल भी अप्रैल आते आते एकबार ​फिर से स्थितियां वैसी ही बनी जिसका असर दोबारा से सेल्स पर पड़ा है। ऐसे में नजर डालते हैं  April 2021 Bike/Scooters Sales Report के ग्राफ  पर: 

ब्रांडअप्रैल 2021 सेल्समार्च 2021 सेल्सग्रोथमार्केट शेयर
हीरो3,42,6145,44,340 -37.06%23.74%
होंडा2,40,1003,95,037-39.22%16.64%.
टीवीएस1,31,3862,02,155-35.01%9.10%
बजाज1,26,570 1,81,393 -30.22%8.77%.
सुजुकी63,87960,222+6 %4.43%
रॉयल एनफील्ड48,789 60,173-18.92%3.38%

सेल्स हाइलाइट्स

हीरो मोटोकॉर्प

Hero Motocorp ने अप्रैल 2021 में कुल 3,72,285 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं। इसमें से कंपनी ने भारत में 3,42,614 यूनिट्स 2 व्हीलर्स बेचे जबकि 29,671 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गई। कंपनी ने पिछले महीने  3,39,329 यूनिट्स बाइकें जबकि 32,956 यूनिट्स स्कूटर्स की बिक्री की।अप्रैल में कंपनी का मार्केट शेयर 23.74 रहा।  हाल ही में कंपनी ने 9 मई 2021 तक अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स,ग्लोबल पार्ट्स सेंटर और सेंटर ऑफ इनोवेशन टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर को पूरी तरह बंद रखने का ऐलान किया है।  

होंडा

New Honda CB350RS Specs

अप्रैल 2021 में Honda Two-wheelers India की भारतीय बाजार में 240,100 बाइक्स और स्कूटर्स बिके और एक्सपोर्ट मिलाकर इस कंपनी को कुल 2,83,045 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। बीते 36 महीनों में पहली बार अंदर कंपनी 42,945 यूनिट्स एक्सपोर्ट का आंकड़ा छू पाई है। पिछले साल कंपनी ने केवल 2,630 यूनिट्स ही एक्सपोर्ट की थी। अभी कोरोना महामारी एक बार फिर से फैल जाने के बाद कंपनी ने अपने प्रोडक्शन की रफ्तार को थोड़ा धीमा कर दिया है। इससे कंपनी की मई 2021 की सेल्स पर भी असर पड़ने के पूरे चांस नजर आ रहे हैं। 

टीवीएस मोटर्स

अप्रैल 2021 में TVS Motors के स्कूटर्स एवं बाइक्स की कुल सेल्स 2,38,983 यूनिट्स रही। कई राज्यों में लॉकडाउन लग जाने के कारण कंपनी की घरेलु बाजार में सेल्स पर काफी असर पड़ा है। कंपनी ने अभी अपने डीलर्स को काफी कम स्टॉक सप्लाय कर रही है एक बार डीलरशिप्स के दोबारा खुल जाने और कस्टमर डिमांड के बाद ही कंपनी की ओर से ​डिलीवरी की जाएगी। कंपनी ने पिछले महीने  65,213 यूनिट्स स्कूटर्स और 133,227 यूनिट्स बाइकों की बिक्री की है। टीवीएस कंपनी का अप्रैल 2021 में मार्केट शेयर 9.10 प्रतिशत रहा है। 

बजाज ऑटो

Bajaj Pulsar

अप्रैल 2021 में बजाज ऑटो ने कुल 3,48,173 यूनिट्स  two-wheeler बेचे जिसमें से  2,21,603 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए गए। कंपनी ने अप्रैल 2021 में घरेलु बाजार में कुल  1,26,570 यूनिट्स 2-wheeler की बिक्री की। वित्तिय वर्ष 2020-21 में बजाज ने पूरी दुनिया में Pulsar रेंज की बाइकों की कुल 12.5 लाख यूनिट्स बेची थी। इससे कंपनी को एक्सपोर्ट इनकम के तौर पर 12,687 करोड़ रुपये की आय हुई थी। कंपनी का अप्रैल 2021 के महीने में मार्केट शेयर 8.77 प्रतिशत रहा। 

सुजुकी 

Suzuki Two-wheelers India को अप्रैल 2019 के मुकाबले अप्रैल 2021 में 18 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ हासिल हुई है। इस जापानी कंपनी ने भारत में अपने प्रोडक्ट्स की 63,879 यूनिट्स बेची और कुल 13,970 यूनिट्स एक्सपोर्ट भी की। कंपनी ने कहा है कि अप्रैल 2019 के मुुकाबले अप्रैल 2020 में घरेलू बाजार में उन्हें 12 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल हुई है। 

रॉयल एनफील्ड

 Royal Enfield मासिक सेल्स में 18.92 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने अप्रैल 2021 में अपनी कुल 48,789 यूनिट्स बाइकें बेची जबकि मार्च 2021 में ये आंकड़ा 60,173 यूनिट्स था। अप्रैल 2021 में कंपनी का मार्केट शेयर  3.38 प्रतिशत रहा है। 

निष्कर्ष

COVID-19 pandemic के कारण एकबार फिर से बामुश्किल संभली देश की ऑटो इंडस्ट्री पर फिर से संकट के बादल छाए दिखते हैं। अप्रैल के महीने में 2 व्हीलर सेगमेंट की मासिक सेल्स में  33.95 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अप्रैल में 2 व्हीलर सेगमेंट के प्रमुख मैन्युफैक्चरर्स ने कुल 9,53,338 यूनिट्स बेची। जबकि मार्च 2021 में ये आंकड़ा 14,43,320 यूनिट्स थी। फिलहाल कोरोना की भयावह स्थिती मई 2021 में भी बिक्री पर काफी असर डालेगी और इस महीने की रिपोर्ट में भी सेल्स में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। 

Two-wheelers की बिक्री पर भी पड़ा कोरोना का साया, अप्रैल 2021 की Bike/Scooters Sales Report
To Top