ट्रायम्फ

2017 ट्रायम्फ बॉनेविल बॉबर भारत में लॉन्च

2017 ट्रायम्फ बॉनेविल बॉबर

2017 ट्रायम्फ बॉनेविल बॉबर की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 9.09 लाख रुपए है।

ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी ट्रायम्फ ने अपना मॉडल 2017 ट्रायम्फ बॉनेविल बॉबर लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 9.09 लाख रुपए है। यह ट्रायम्फ की मॉडर्न क्लासिक बाइक रेंज का सबसे लेटेस्ट एडिशन है। जो काफी खास है। यह मॉडल बॉनेविल टी-20 और थ्रक्सटन आर से मिलता-जुलता है। डिजाइन और स्टाइल इसकी खासियत हैं। ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी ट्रायम्फ अपने इस मॉडल को लेकर काफी उत्साहित है।

कूल्ड पैरेलल ट्विन मोटर 

2017 ट्रायम्फ बॉनेविल बॉबर में 1200 सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन मोटर इंजन लगा हुआ है। इस इंजन की पावर 76  बीएचपी और टॉर्क 106 एनएम है। गियरबॉक्स 6-स्पीड है। इसका ड्राय वेट 228 किलो है। माइलेज की बात करें तो यह 24 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह दो राइडर मोड (रोड और रेन) के लिए कंपैटिबल है। स्विचिंग टै्रक्शन कंट्रोल और स्टैंडर्ड एंटी-लॉक बे्रक्स जैसी सुविधा भी इसमें मौजूद है।

2017 Triumph Bonneville Bobber India

डिजाइन में थोड़ा बदलाव

इसके फीचर ऐसे हैं जो इसकी स्टाइल, कंफर्ट और परफॉर्मेंस को बढ़ाएंगे। लो-सीट पैन, स्ट्रिप्ड बैक डिजाइन फ्लैट और वाइड हैंडरबार इसकी खासियत हैं। इसके अलावा स्ट्रैप के साथ स्टेनलेस स्टील का बैट्री बॉक्स भी मौजूद है। क्लासिक रियर ड्रम बे्रक भी भी इसकी खासियत है। अगर आप बाइक को कस्टमाइज करना चाहते हैं तो इस मॉडल में इसकी बहुत गुंजाइश नहीं है।

2017 Triumph Bonneville Bobber seat

इसकी दूसरी खासियतों में आपे हैंगर हाई बार, हेडलाइट बेजल, बार इंड मिरर शामिल है। इसके अलावा 2017 ट्रायम्फ बॉनेविल बॉबर में 150 एसेसरीज दी गई हैं। यह मॉडल दूसरी बाइक जैसे हार्ले डेविडसन के मॉडल की बिक्री को भी प्रभावित कर सकता है। ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी ट्रायम्फ फिलहाल अभी इस मॉडल की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पर फोकस कर रही है।

Most Popular

To Top