कार न्यूज़

हुंडई डीलर्स दे रहे वरना पर 60 हजार रुपये का डिस्काउंट, और भी हैं कई ऑफर्स

Hyundai Verna

बाजार में बिक रही हुंडई वरना 4एस फसलिफ्ट एडिशन है और 2015 में लॉन्च की गई थी।

भारत में जल्द ही हुंडई की न्यू जनरेशन वरना लॉन्च करने वाली है, ऐसे में हुंडई डीलर्स ने बाजार में मौजूद वरना के मॉडल में डिस्काउंट देने का फैसला किया है। डीलरशिप इस सिडान पर 50 हजार से 60 हजार रुपए तक डिस्काउंट दे रही हैं। अगर आप 2017 मॉडल की न्यू-जेन वरना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस महीने के अंत में यह कार डीलरशिप तक पहुंच जाएगी और 25 हजार रुपये टोकन मनी के साथ आप इसे बुक कर सकते हैं।

गौरतलब है कि पुरानी वरना भी एक बेहतरीन सिडान है, ऐसे में ये बंपर डिस्काउंट आपको एक अच्छी डील दिला सकता है। आपको बता दें कि वरना पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली में शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 7.88 लाख रुपए है। डीलरशिप इस बंपर डिस्काउंट के बाद और भी कई ऑफर्स ग्राहकों को दे रही हैं। इसमें एक्सचेंज बोनस के साथ और भी कई फायदे ग्राहकों को मिलेंगे। फिलहाल बाजार में बिक रही हुंडई वरना 4एस फसलिफ्ट एडिशन है और 2015 में लॉन्च की गई थी। इस कार को भी लोगों ने पसंद किया है और अब नई कार के लॉन्च् होने का इंतजार है। पढ़े – हुंडई ला सकती है नई इलेक्ट्रिक मिनी SUV

इस कार में पुरानी के मुकाबले नया ऑडियो सिस्टम के साथ 1 GB इन-बिल्ट मैमोरी स्टोरज दिया गया था। डीजलरशिप पर इस कार के टॉप वेरिएंट्स एस और एसएक्स डीजल उपलब्ध हैं, साथ ही मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिल रहा है। देखें – नई हुंडई i30 फास्टबैक की  तस्वीरें और डिटेल्स 

वरना पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली में शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 7.88 लाख रुपये है, वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 10.30 लाख रुपये से शुरू होती है। बता दें कि 2017 मॉडल वरना की अनुमानित कीमत 8 लाख से 10 लाख रुपये की बीच है। 22 अगस्त 2017 को लॉन्च होने वाली इस सिडान में सिर्फ 1.6-लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन ही मिलेगा। इसके साथ कंपनी इस कार के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देने वाली है।

Most Popular

To Top