टीवीएस

भारत में TVS ने लॉन्च किया जुपिटर क्लासिक एडिशन, कीमत 55,266 रुपये

TVS जुपिटर क्लासिक एडिशन

कंपनी का दावा है कि TVS जुपिटर क्लासिक एडिशन 62 kmpl का माइलेज देगा।

बाइक निर्माता कंपनी TVS ने भारत में अपने पॉपुलर जुपिटर स्कूटर का नया एडिशन – TVS जुपिटर क्लासिक लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 55,266 रुपये रखी है। जल्द ही इसे पूरे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा। सभी TVS के डीलरशिप में यह स्कूटर मिल जाएगा। खास बात यह है कि इसमें जुपिटर के क्लासिक एडिशन के लुक में कुछ बदलाव किए गए हैं।

इसमें क्रोम फिनिश के साथ गोल शीशे दिए गए हैं। साथ ही इसमें नए कलर्स भी दिए गए हैं। इसमें डुअल टोन सीट भी दी गई है। इंजन और सस्पेंशन के मामले में TVS ने इस स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी की मानें तो इस स्पेशल एडिशन जुपिटर में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जो इसे मॉडर्न यूटिलिटी व्हीकल बनाते हैं। पढ़े – TVS के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी सभी डिटेल्स 

TVS मोटर के वाइस प्रेसिडेंट अनिरुद्ध हल्दर ने बताया कि, “ऑल-न्यू जुपिटर क्लासिक एडिशन हमारे ग्राहकों के लिए असल ज्यादा का फायदा है। आपको बता दें कि जुपिटर स्कूटर TVS का बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट है। स्कूटर सेगमेंट में TVS की परफॉरमेंस अच्छी है।

110 cc का पावरफुल इंजन
TVS ने बताया कि ऑल-न्यू जुपिटर में नेक्स्ट जनरेशन 110 cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500 rpm पर 7.9 bhp पावर और 5500 rpm पर 8 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस स्कूटर में CVT गियरबॉक्स दिया है। जानें – TVS Akula 310 से जुड़ी 6 ख़ास बातें

62 kmpl माइलेज का दावा
इस स्कूटर को इको मोड और पावर मोड दोनों में चला सकते हैं। इसके लिए टीवीएस ने एक इकोमीटर दिया है। इको मोड में इंजन ईंधन की कम खपत करता है। कंपनी का दावा है कि TVS जुपिटर क्लासिक एडिशन 62 kmpl का माइलेज देगा।

TVS ने क्लासिक एडिशन के फीचर
TVS जुपिटर क्लासिक एडिशन में 10 कलर ऑप्शन्स के साथ फुल क्रोम मिरर, क्रोम बैकरेस्ट जैसे कई फीचर्स एड किए गए हैं। इसके साथ ही स्कूटर में स्मार्ट USB चार्जर और कंफर्टेबल डुअल-टोन सीट दी गई है। बता दें कि लॉन्च के बाद अबतक कंपनी जुपिटर की 15 लाख यूनिट सेल कर चुकी है। इस स्कूटर में TVS ने 110 cc का इंजन दिया है जो सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है। बता दें कि लुक के साथ कंपनी ने इस स्कूटर को फ्यूल एफिशिएंट भी बनाया है। देखें – नई TVS अपाचे RTR 160 की तस्वीरें और डिटेल्स 

गेस्टो से होगा मुकाबला
TVS जुपिटर क्लासिक एडिशन का मुकाबला महिंद्र के गेस्टो 125 से होगा।

Most Popular

To Top