कार न्यूज़

Toyota Rush SUV – क्या ये होगी भारत में लॉन्च?

Toyota Rush Black 2018

टोयोटा रश SUV भारत में 2020 के बाद ही भारत में लॉन्च हो सकती है.

टोयोटा ने साल के शुरुआत में अपनी पॉपुलर Rush SUV का न्यू जनरेशन मॉडल को कई साउथ एशियाई बाज़ारो में लॉन्च किया था. नए मॉडल को काफी अच्छा रेस्पोंसे मिला और जापानी ब्रांड अब इस मॉडल को नए मार्केट्स में भी लॉन्च करने का प्लान कर रहा है. अगर खबरों की माने तो ये SUV जल्द ही पाकिस्तान में भी लॉन्च होने वाली है. पिछले कुछ समय से ये अफवा है की Toyota Rush भारतीय बाजार में भी लॉन्च होगी.

कंपनी के ऑफिशल्स ने भी कई बार हिंट दिया है की Rush और CHR जैसे मॉडल्स भारत में लॉन्च हो सकते है, परन्तु इनके लॉन्च को कंपनी ने अभी तक कन्फर्म नहीं किया है. तो क्या नई Toyota Rush भारत में लॉन्च होगी? इस पर कुछ भी कहना जल्द बाज़ी होगा, हलाकि हमारी जानकारी के अनुसार नई Rush भारत में 2020 से पहले लॉन्च नहीं होगी. पढ़ें – टोयोटा यारिस सेडान हुई भारत में लॉन्च; देगी होंडा सिटी को टक्कर

Toyota Rush Images

टोयोटा कंपनी का 2020 से पहले भारत में कोई बड़े निवेश का प्लान नहीं है. और एक नए मॉडल को लॉन्च करने के लिए कंपनी को भारी निवेश करना पड़ेगा. इसके अलावा टोयोटा ने मारुति सुजुकी से हाथ मिलाया है ताकि भारतीय बाजार के लिए नई इलेक्ट्रिक कार्स, टेक्नोलॉजी, प्लेटफार्म और प्रोडक्ट्स पर काम कर सके. मारुति अपनी पॉपुलर Baleno और Vitara Brezza टोयोटा को देगी और Toyota इन दोनों मॉडल्स को फिर से डिज़ाइन करके भारत में लॉन्च करेगा. पढ़ें – इन 5 SUVs का है भारतीय बाजार को बेसब्री से इंतज़ार

ये नई डिटेल्स तो इसी तरफ इशारा करती है की टोयोटा Rush का भारत में लॉन्च अभी काफी दूर है. टोयोटा पहले Baleno और Vitara Brezza पर बने प्रोडक्ट्स को भारत में 2019 में लॉन्च करेगा. नई टोयोटा कोरोला अल्टिस भी 2020 में भारत में लॉन्च होगी. खबरों की माने तो Toyota अपनी ग्लोबल CHR क्रॉसओवर का हाइब्रिड मॉडल भारत में 2021 में लॉन्च करेगा

Most Popular

To Top