कार न्यूज़

टाटा मोटर्स ने किया टियागो हैचबैक की 1,00,000 यूनिटस का रोल्स आउट

Tata Tiago automatic AMT

सितबर 2017 में कंपनी ने 93,299 यूनिटस टाटा टियागो की बेची हैं।

टाटा मोटर्स ने हाल ही में गुजरात में स्थित साणंद प्लाट से 1,00,000 यूनिट टाटा टियागो हैचबैक को रोल्ड आउट किया है। पुने मेकर कार मेकर कंपन ने टाटा टियागो के रूप में अनोखा माइलस्टोन सेट किया है। डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी ने 93,299 यूनिटस टाटा टियागो की बेची हैं। यह आंकड़ा कंपनी ने सितबर लास्ट में दिया है।

आपको बता दें कि लोग टाटा टियागो के पेट्रोल वर्जन को ज्यादा पसंद करते हैं और अभी इसी की सबसे ज्यादा मांग है। कंपनी ने इसकी टोटल सेल रजिस्टर्ड की है जो कि 77,086 है जबकि इसके डीजल वैरिंएट की सेल 16,213 यूनिटस हुई है। जानें – टाटा नेक्सॉन और फोर्ड इकोस्पोर्ट में कौन है बेहतर

टाटा टियागो AMT रिव्यु

टाटा टियागो ने टाटा मोटर्स की पूरी किस्मत बदल कर रख दी है। इसके कारण कंपनी ने कई बड़ी जानी—मानी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने सितंबर 2017 में 18.24 फीसद की वृद्धि के साथ 19,334 यूनिट्स की बिक्री की हैं। वहीं, होंडा कार्स इंडिया ने समान अवधि में 21.93 फीसद की वृद्धि के साथ 18,257 यूनिट्स की बिक्री की हैं। पढ़े – भयानक हादसे के बाद भी बच गए टाटा टियागो के पैसेंजर्स

टाटा मोटर्स के लिए सबसे ज्यादा बिक्री घरेलू बाजार में हालही में लॉन्च हुई SUV नेक्सन और टियागो हैचबैक की मजबूत बिक्री के चलते हुई है। टाटा मोटर्स ने दोनों मॉडल्स की सितंबर 2017 में बिक्री 10,000 यूनिट्स से ज्यादा की हैं।

टाटा टियागो कंपनी की पहली कार है जिसे IMPACT डिज़ाइन फिलॉसफी पर तैयार किया गया है । वित्त वर्ष 2017 में कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 23.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी के साणंद संयंत्र के पुनरुद्धार में भी टियागो की उल्लेखनीय भूमिका रही क्योंकि पहले इस संयंत्र का परिचालन काफी कम क्षमता पर हो रहा था। देखें – 2018 आॅटो एक्सपो में लॉन्च होने वाली टाटा मोटर्स की कारें 

वित्त वर्ष 2016 के दौरान साणंद संयंत्र में (नैनो और टियागो दोनों का) 25,042 वाहनों का उत्पादन हुआ था जो 158 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2017 में 64,780 वाहन तक पहुंच गया था. टाटा टियागो पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। कार में 1.2-लीटर Revotron पेट्रोल इंजन और 1.05-लीटर Revotorq डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इस कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं।

To Top