कार न्यूज़

Tata H5X SUV – ऐसी 5 बातें जो बनाती है इसे एक शानदार SUV

Tata-H5X-SUV-Launch-Details

आइये जानते है ऐसी 5 रोचक बातें जो बनाती है Tata H5X को एक शानदार SUV

Tiago और Nexon को मिली जबरदस्त सफलता के बाद टाटा मोटर्स एक नई 5-सीटर प्रीमियम SUV को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. टाटा नवंबर में H5X कांसेप्ट पर बनी SUV को पेश करेगी. इस मॉडल को पहली बार 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. कांसेप्ट के तौर पर H5X बहुत बेहतरीन दिखती है. आइये जानते है ऐसी 5 रोचक बातें जो बनाती है Tata H5X को एक शानदार SUV –

Tata H5X SUV – फोटो गैलरी

– लैंड रोवर प्लेटफार्म
भले ही ये टाटा का प्रोडक्ट है, परन्तु इसको बनाया गया है लैंड रोवर फ्रीलैंडर के प्लेटफार्म पर. इस प्लेटफार्म को टाटा के इंजीनियरिंग टीम ने मॉडिफाई किया है और इसको नाम दिया है OMEGA (Optimal Modular Efficient Global Advanced). इसी प्लेटफार्म पर टाटा मोटर्स अपनी नई प्रीमियम सेडान भी बनाएगा।

– Fiat का डीजल इंजन
इस प्रीमियम SUV को पावर देगा Fiat Multijet turbocharged डीजल इंजन. ये 2000cc इंजन जीप कंपास को भी पावर देता है और इसकी मैक्सिमम पावर 170bhp और मैक्सिमम टार्क 350Nm है. हलाकि H5X को जो इंजन पावर देगा वो 140 Bhp पॉवर और 320 Nm टार्क उत्पन्न करता है |

– IMPACT 2.0 डिज़ाइन
H5X SUV की डिज़ाइन टाटा मोटर्स की नई IMPACT 2.0 डिज़ाइन सिद्धांत पर आधारित है. ये मॉडल काफी शार्प स्टाइलिंग और मॉडर्न फीचर्स के साथ आती है. हलाकि प्रोडक्शन मॉडल को कुछ जरूरी बदलावों के साथ बाजार में उतारा जाएगा। पढ़ें – इन 5 SUVs का है भारतीय बाजार को बेसब्री से इंतज़ार

– जीप कंपास को देगी टक्कर
उम्मीद के मुताबिक, टाटा मोटर्स इस SUV को एक 5-सीटर प्रीमियम मॉडल के तौर पर भारत में लॉन्च करेगा. तकरीबन 14 लाख से 20 लाख के बीच में इसकी कीमत हो सकती है, जो इसको बनाता है जीप कंपास का चैलेंजर।

– 5 और 7 सीट ऑप्शंस
5-सीटर के अलावा टाटा मोटर्स इसके एक 7-सीटर मॉडल पर भी काम कर रहा है. ये 7 सीटर मॉडल की कीमत तकरीबन 18 लाख से शुरू हो सकती है और इसका सीधा मुकाबला नई होंडा CRV और टोयोटा Fortuner हो सकता है.

To Top