बाइक न्यूज़

इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में शामिल होगी SWM मोटरसाइकिल

SWM SuperDual bike India

SWM मोटरसाइकिल इंडिया में बिजनेस करने में लिए मोटोरॉयल के साथ है हाथ मिलाएगी।

जल्द ही इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में एसडब्लूएम मोटरसाइकिल शामिल होगी। एसडब्लूएम मोटरसाइकिल इंडिया में बिजनेस करने में लिए मोटोरॉयल के साथ है हाथ मिलाएगी। मोटोरॉयल काइनेटिक ग्रुप की सब्सिडरी कंपनी है जिसके साथ एसडब्लूएम मोटरसाइकिल कॉलेब्रेट करेगी।

चीन को पछाड़ते हुए इंडिया दुनिया का सबसे बड़ा टू व्हीलर मार्केट बन गया है। पिछले साल भारत में 17.1 मिलियन सेल का रिकॉर्ड बना था। इसे देखते हुए कई ऑटोमोबाइल कंपनी इंडिया में कारोबार शुरू करना चाहती हैं। इसी में एक नाम है इटालियन मोटरसाइकिल मैन्यूफैक्चर- एसडब्लूएम मोटरसाइकिल जो भारत आएगी। इस कंपनी ने 2014 में ईआईसीएमए शो में मॉडल पेश किए थे। जिसे कंपनी इंडिया के अलावा दूसरे देशों में भी उतारना चाहती है।

SWM SuperDual India

इस बारे में काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अजिंक्या फ़िरोडिया ने कहा कि हमने एसडब्लूएम मोटरसाइकिल के साथ करार किया है। जल्द ही एसडब्लूएम सुपरड्यूल मैनुफैक्चरिंग इनिशिएटिव की शुरुवात की जाएगी। हम लोग सीकेडी के बारे में भी सोच रहे हैं।

एसडब्लूएम सुपरड्यूल एडवेंचर मोटरसाइकिल यानी 600 सीसी बाइक में सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ इंजन देखने को मिलेगा। ये इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ अवेलेबल होगा। इन इंजन की ताकत 56 बीएचपी और टॉर्क 53.5 एनएम है। वहींं इसमें 300 एमएम फ्रंट और 220 एमएम रियर डिस्क मिलेंगी।

इस मॉडल का वजन 186 kg और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 18 लीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम और लंबाई 2240 एमएम है। इसकी चौड़ाई 905 एमएम और ऊंचाई 898 एमएम है। वहीं इसकी कीमत 6 लाख रुपए रखी गयी है।

Source 

Most Popular

To Top