कार न्यूज़

सुजुकी XBEE कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर वैगन हुई लॉन्च, जानें क्या है खासियत

Suzuki XBee launched

सुजुकी XBEE के सभी वेरिएंट में 1.0-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो इंजन लगाया गया है जिसे मल्टी-हाइब्रिड सिस्टम से भी लैस किया गया है

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने XBEE (क्रॉस-बी) को जापान के मार्केट में लॉन्च कर दिया है. ये एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर वैगन है जिसे एक खास तरह से डिजाइन किया गया है. सुजुकी XBEE में सुजुकी सेफ्टी सपोर्ट और डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट, कोलिजन-मिटिगेटिंग सिस्टम और बैकअप ब्रेक सपोर्ट कोलिजन-मिटिगेटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस किया गया है.

सुजुकी XBEE फोटो गैलरी

इसके अलावा सुजुकी XBEE में 3D व्यू फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से ड्राइवर 360 डिग्री व्यू देख सकता है. ये कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर Sapo CarS Wide*1 क्वालिफाई कर चुकी है. इस क्रॉसओवर को न्यू-जेनेरेशन HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. सुजुकी XBEE के सभी वेरिएंट में 1.0-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो इंजन लगाया गया है जिसे मल्टी-हाइब्रिड सिस्टम से भी लैस किया गया है. इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. परफॉर्मेंस और पावर के मामले में सुजुकी XBEE काफी प्रभावित करती है. पढ़ें – नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी के लॉन्च से जुड़ी जरूरी खबर, जानें क्या है खास

सुजुकी XBEE के 4WD वेरिएंट में दो ड्राइविंग मोड दिए गए हैं जिसे पावरफुल स्पोर्ट मोड और स्नो मोड नाम दिया गया है. इन ड्राइविंग मोड की मदद से ये कार किसी भी तरह के रोड कंडिशन में आराम से चल सकती है. इसी वेरिएंट में ग्रिप कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से ये कीचड़ और फिसलन वाली रोड पर भी आसानी से चल सकती है. डायमेंशन की बात करे तो सुजुकी XBEE की लंबाई 3760mm, चौड़ाई 1670mm और ऊंचाई 1705mm है.

Most Popular

To Top