कार न्यूज़

सुजुकी ने GIIAS 2017 में शोकेस किया अर्टिगा ड्रेजा एडिशन

सुजुकी अर्टिगा ड्रेजा

सुजुकी अर्टिगा ड्रेजा के केबिन में कई डिजाइन बदलाव किये गए हैं और बहुत से नए फीचर्स जोड़े गए हैं.

जापानी आॅटो निर्माता कंपनी सुजुकी ने GIIAS 2017 में सुजुकी अर्टिगा का नया वैरिएंट शोकेस किया है. ये एडीशन सिर्फ टॉप स्पेक मॉडल के साथ ही लाया गया है और ये दो अवतार में ग्राहकों को मिलेगा. कंपनी ने इसका नाम दिया है अर्टिगा ड्रेजा. सुजुकी ने इसके अलावा आॅटो शो में इग्निस एस—अर्बन को भी शोकेस किया है. सुजुकी अर्टिगा ड्रेजा में नए फीचर्स जोड़ने के अलावा एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव कर ज्यादा स्टाइलिश किया गया है.

अर्टिगा ड्रेजा के एक्सटीरियर चेंजेस के तहत फ्रंट फेस को बदला गया है. इसमें नया स्पायरल ग्रिल दिया गया है. साथ ही हुड पर बोल्ड क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है. नई अर्टिगा में फॉगलैंप और एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स को भी बदला गया है. इसके अलावा नए डिजाइन किए गए 15 इंच एलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं. अन्य फीचर के तहत इसमें साइड सिल गार्ड्स, नए रूफ माउंटेड स्पॉयलर जिसमें स्टॉप लाइट हैं, पीछे के बंपर को भी दोबारा डिजाइन किया गया है जिसमें क्रोम गार्निशिंग और ड्रेजा का बैज लगा है. पढ़े – नई जनरेशन मारुति आल्टो आएगी 660cc इंजन के साथ

सुजुकी अर्टिगा ड्रेजा फोटो गैलरी 

बात नई सुजुकी अर्टिगा ड्रेजा के केबिन की करें तो इसमें भी काफी कुछ बदलाव किया गया है. खासतौर पर डिजाइन और नए फीचर्स जोड़े गए हैं. डैशबोर्ड पर वुडेन ट्रिमिंग की गई है. सीटकवर और कुशन का रंग भी डबल टोन डार्क ब्राउन और ब्राउन स्टाइल में किया गया है. ड्रेजा में 9 इंच का एवीएन टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जोकि एंड्राएड आॅटो और आईओएस सिस्टम के साथ कम्पैटिबल है. अन्य फीचर के तहत ड्रेजा में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी और डुअल एयरबैग दिया गया है. जानें – नई मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट से जुड़ी सभी डिटेल्स 

आॅटो शो में जिस सुजुकी अर्टिगा ड्रेजा GS वैरिएंट को शोकेस किया गया है वह खासतौर पर पर्ल ट्वाइलाइट वायलेट शेड में पेंट था. भारत में अर्टिगा 4 मीटर लेंथ की कार के अंतर्गत आती है. इंजन पावर की बात करें तो अर्टिगा ड्रेजा में वही इंजन 1.4 लीटर के ​सीरीज पेट्रोल इंजन है. इससे अधिकतम 90.74bhp की पावर और 130Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स और 4 स्पीड आॅटोमैटिक गेयरबॉक्स का आॅप्शन दिया जा रहा है.

Most Popular

To Top