Skoda Karoq SUV Launch Price
कार न्यूज़

स्कोडा Karoq SUV हुई भारत में लॉन्च; कीमत है 24.99 लाख

स्कोडा ने आख़िरकार अपनी ग्लोबल SUV Karoq को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है| नई स्कोडा Karoq सिर्फ एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है जिसको कई आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है| इसकी कीमत है 24.99 लाख और इसका सीधा मुकाबला होगा जीप Compass और हुंडई Tucson से|

स्कोडा Karoq को Volkswagen ग्रुप के बहुमुखी MQB प्लेटफार्म पर बनाया गया है| स्कोडा की सबसे महंगी SUV Kodiaq को भी इसी प्लेटफार्म पर बनाया गया है| Karoq SUV सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही लॉन्च हुई है| इसको पावर देता है एक 1500cc, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 150bhp की पावर और 250Nm का टार्क प्रदान करता है| इस इंजन के साथ एक 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आता है जो पावर को अगले पहिये तक पहुँचता है| ये गाडी तकरीबन 9 सेकण्ड्स में 0 से 100kmph की रफ़्तार पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 202kmph है|

Skoda-Karoq-Interior

डायमेंशन के मामले में यह जीप कंपास के आसपास है। बात करें डिजायन की तो यह काफीआकर्षक और मॉर्डन नज़र आती है। फीचर के मामले में यह काफी हद तक कोडियाक से मिलती-जुलती है, इस में स्प्लिट हैडलैंप्स और रैपराउंड टेललैंप्स समेत कई फीचर स्कोडा कोडिएक से लिए गए हैं। इस गाडी की लंबाई  4,382mm, चौड़ाई 1,814mm और ऊंचाई 1,605mm है। इस गाडी का व्हीलबेस 2,638mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm है। इसमें 521 लीटर का बूट स्पेस और कस्टमर इसके बूट स्पेस को 1810 लीटर तक बढ़ा सकता है, जिसके लिए उसको पीछे वाली सीट को फोल्ड करना पड़ेगा|

स्कोडा Karoq अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित SUVs में से एक है और इसको ग्लोबल NCAP ने 5 स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग भी दी है| इस SUV के साथ 9 एयरबैग, ABS, EBD, ब्रेक असिस्ट, रिवर्स कैमरा, हिल लॉन्च असिस्ट, ऑटोमैटिक हेडलैंप, ESC, और ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स आते है| Karoq के साथ 9.2-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक को सपोर्ट करती है| इसके अलावा नई SUV के साथ वर्चुअल कॉकपिट, ब्लूटूथ टेलीफोनी, नेविगेशन, ऑटोमैटिक AC, पैनोरमिक सनरूफ और चमड़े की सीट्स जैसे फीचर्स मिलते है|

स्कोडा Karoq SUV हुई भारत में लॉन्च; कीमत है 24.99 लाख
To Top