बाइक न्यूज़

नाराज़ ग्राहक ने अपनी Royal Enfield Pegasus 500 को फेका कचरे में

Royal Enfield Pegasus Garbage (1)

Pegasus 500 के ग्राहक रॉयल एनफील्ड की नई लॉन्च हुई Classic 350 Signals एडिशन की प्राइसिंग से काफी नाराज़ दिखे है।

नाराज़ Royal Enfield ग्राहक ने अपनी 2.40 लाख की नई Pegasus Classic 500 मोटरसाइकिल को कचरे में फेक दिया है. खबरों की माने तो Pegasus 500 के ग्राहक रॉयल एनफील्ड की नई लॉन्च हुई Classic 350 Signals एडिशन की प्राइसिंग से काफी नाराज़ दिखे है। आपको बतादे की नई स्पेशल एडिशन Classic 500 Signals की कीमत है 1.61 लाख, जिसको लॉन्च किया गया था इंडियन आर्मी को ट्रिब्यूट देने के लिए.

रॉयल एनफील्ड ने कुछ समय पहले ही Pegasus 500 Limited Edition, जो क्लासिक 500 पर बनी है, लॉन्च किया था. इस बाइक को ब्रिटिश आर्मी और इस मोटरसाइकिल का वर्ल्ड वॉर II में हुई इस्तेमाल मोटरसाइकिल्स को श्रद्धांजलि देने के लिए लॉन्च किया था. कंपनी तकरीबन 250 बाइक्स बनाने वाली है और इसकी कीमत तकरीबन 8000 ज्यादा है Classic Signals से. पढ़ें – रॉयल एनफील्ड हिमालयन का स्लीट एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 2.12 लाख रुपये

2 ग्राहकों ने तो रॉयल एनफील्ड को ओपन पत्र भी लिखा है और अपनी नाराज़गी जाहिर की है. ग्राहकों को लगता है की रॉयल एनफील्ड ने उनको धोका दिया है. इनके मुताबिक सिग्नल्स और Pegasus एडिशन्स काफी हद तक एक जैसी है, परन्तु कीमत के मामले में Signals एडिशन काफी सस्ती है. ग्राहकों द्वारा लिखा गया खत इस प्रकार है –

“Feeling really cheated. Why can’t you guys didn’t gave abs to just month before launched Pegasus. Really cheated. Also similar design. Then how Pegasus will be a special edition. Totally uninterested in RE brand. You people dont know how much struggle we faced to get Pegasus. Firstly we waited and tried booking for July 10 and website crashed. And then no postponed booking date announcement by RE. Before taking delivery, you made us to go in to depression from excitement. Not everyone booked Pegasus are rich. We just booked for uniqueness and got a loans from banks to take this bike. Now I am not at all excited to take delivery.”

रॉयल एनफील्ड का जवाब “We understand why you might feel that way, but we want to ensure we would not do anything to undervalue your prized possession. The Pegasus 500cc and Signals range share the same platform, but are unique in inspiration and design. Moreover, the Pegasus has a higher displacement.”

रॉयल एनफील्ड ने समय की नज़ाकत को समझते हुए अपना पक्ष रखने की कोशिश भी करि है, परन्तु ग्राहक कंपनी के रेस्पोंसे से संतुष्ट नहीं है. अपने गुस्से को जाहिर करते हुई Pegasus ग्राहकों ने कहा है की वो अपनी मोटरसाइकिल्स Municipalities को दान देदेगी स्वच्छ भारत अभियान के तहत.

Royal Enfield Thunderbird 350X and 500X First Look

Sourcey

Most Popular

To Top