कार न्यूज़

न्यू-जेनेरेशन रेनो डस्टर से पर्दा हटा, जल्द भारत में भी होगी लॉन्च

New Renault Duster 2018 India price

न्यू-जेनेरेशन रेनो डस्टर कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल में एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जिसमें एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले और मिररलिंक की सुविधा होगी.

रेनो की मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर के न्यू-जेनेरेशन मॉडल को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल, कंपनी ने डेसिया ब्रांड के अंतर्गत डस्टर के न्यू-जेनेरेशन मॉडल को 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पेश कर दिया है. 2018 रेनो डस्टर को भारत में भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.

भारत में लॉन्च होने वाली 2018 रेनो डस्टर की डिजाइन में कई बदलाव किए जाएंगे. हालांकि, मौजूदा मॉडल की तुलना में कार की डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा. 2018 रेनो डस्टर में स्लीक हेडलैंप, चौड़े एयर-डैम ग्रिल, हाई ग्राउंड क्लियरेंस, चौड़े फेंडर्स, नए डोर मिरर और नया टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट सिस्टम और एप्पल कार प्ले लगाया जाएगा. भारत में लॉन्च हुई रेनो कैप्चर, शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए

न्यू-जेनेरेशन रेनो डस्टर फोटो गैलरी

न्यू-जेनेरेशन डस्टर दो सीटिंग ले-आउट में उपलब्ध होगी जिसमें 5-सीटर और 7-सीटर शामिल है. फिलाहल, कंपनी ने 5-सीटर मॉडल से पर्दा हटाया है. रेनो डस्टर के 7-सीटर वर्जन को 2018 के अंत तक पेश किया जा सकता है. कंपनी ने इस एसयूवी के 7-सीटर वर्जन को लॉन्च करने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. न्यू-जेनेरेशन रेनो डस्टर को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी पेश किया जा सकता है. रेनो कैप्चर के बाद नई एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी

2018 रेनो डस्टर का सीधा मुकाबला ह्युंडई क्रेटा, होंडा बीआर-वी, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस जैसी कारों से होगा. वहीं, डस्टर के 7-सीटर का मुकाबला महिंद्रा स्कॉर्पियो, टाटा सफारी स्टॉर्म, टाटा हेक्सा और महिंद्रा एक्सयूवी500 जैसी गाड़ियों से होगा. 2018 रेनो डस्टर में 5-स्पोक, 17-इंच एलॉय व्हील, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेज, एल्यूमीनियम रूफ रेल भी लगा होगा. 2018 रेनो डस्टर की लंबाई 4.3 मीटर, चौड़ाई 1.08 मीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 210mm होगा. भारतीय बाजार में क्विड फैमिली में 3 नए मॉडल लाएगी रेनो

2018 रेनो डस्टर में नया फोर-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा जिसमें एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले और मिररलिंक की सुविधा होगी. 2018 रेनो डस्टर के यूरोपियन मॉडल में 1.2-लीटर, TCe पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 124 बीएचपी का पावर और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 130 बीएचपी का पावर देगा. इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भी ये कार आएगी जो 105 बीएचपी का पावर देगा.

Most Popular

To Top