कार न्यूज़

जानें क्या कुछ ख़ास है नई मारुति सुजुकी एर्टिगा में – तस्वीरें और डिटेल्स

New Ertiga Black

नई अर्टिगा को HEARTECT प्लेटफार्म पर बनाया है जो इसको पहले से ज्यादा हल्का बनती है, और इसकी वजह से ये पहले से ज्यादा माइलेज और सुरक्षित है.

सुजुकी, जापानी कार निर्माता ने थोड़े दिन पहले नई अर्टिगा MPV को इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में डिस्प्ले किया था. नई 2018 मारुति सुजुकी अर्टिगा जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नई अर्टिगा अगस्त महीने में लॉन्च हो सकती है.

New-Maruti-Ertiga-2018-Price

– नई अर्टिगा पहले इंडोनेशिया में लॉन्च होगी, और फिर भारत में. आपको बता दें की इंडोनेशिया में बेचे जाने वाले मॉडल भी भारत में ही उत्पादन होगा जो की जल्द ही शुरू हो जाएगा. पढ़ें – नई मारुति सुजुकी एर्टिगा – सभी डिटेल्स 

– नई मारुति अर्टिगा मॉडल अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम है और इसको कई नए फीचर्स से लैस किया गया है.

– नई अर्टिगा को HEARTECT प्लेटफार्म पर बनाया है जो इसको पहले से ज्यादा हल्का बनती है, और इसकी वजह से ये पहले से ज्यादा माइलेज और सुरक्षित है. पढ़ें – सुजुकी XBEE कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर वैगन हुई लॉन्च, जानें क्या है खासियत

– नई सुजुकी अर्टिगा को पावर देता है एक नया 1.5-लीटर VVT पेट्रोल इंजन जो देता है लगभग 105bhp और 138Nm का टार्क। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन्स भी उप्लब्ध होंगे.

– भारत में आने वाली नई अर्टिगा में शायद एक नया 1.5-लीटर डीजल इंजन भी हो सकता है, जो की मौजूदा मॉडल में बेचे जाने वाले 1.3 लीटर Fiat मल्टीजेट डीजल इंजन की जगह लेगा |

Most Popular

To Top