कार न्यूज़

New Maruti Ciaz फेसलिफ्ट होगी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल सेडान

2018 Maruti Suzuki Ciaz

नई डिज़ाइन और कई नए फीचर्स के अलावा, नई Maruti Suzuki Ciaz में बिलकुल नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा

मारुति सुजुकी 20 अगस्त को नई Maruti Ciaz फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसकी बुकिंग्स भी शुरू करदी है, और इसकी बुकिंग कीमत है 11000. नई डिज़ाइन और कई नए फीचर्स के अलावा, नई Ciaz में बिलकुल नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा. ये इंजन पुराने 1.4-लीटर इंजन से ज्यादा दमदार है और ज्यादा माइलेज देगा.

इस नए इंजन के साथ सुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी – SHVS भी होगी, जिसकी वजह से ये पहले से ज्यादा माइलेज देगा. अगर खबरों की माने तो, नई Ciaz का माइलेज 21.56 किमी/लीटर होगा जो इसको अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बनाती है. पढ़ें – Maruti Suzuki Zen जल्द एक छोटी SUV के रूप में करेगी वापसी

Ciaz के अलावा ये इंजन नई मारुति सुजुकी एर्टिगा और विटारा ब्रेज़्ज़ा को भी पावर देगा. ये इंजन तकरीबन 103 bhp की मैक्सिमम पावर और 138 Nm का मैक्सिमम टार्क उत्पन्न करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस की बात करे तो इसमें एक 5-स्पीड मैन्युअल और एक 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा. देखें – Mahindra XUV700 (Y400) की तस्वीरें आई सामने; देगी टोयोटा Fortuner को टक्कर

पुराने मॉडल के मुकाबले, नई Ciaz तकरीबन 12 bhp और 8.4 Nm ज्यादा टार्क के साथ आएगी. मैन्युअल गियरबॉक्स वाला मॉडल 21.56kmpl का माइलेज देगी, वही ऑटोमैटिक वैरिएंट 20.28 kmpl का माइलेज देगा. नए इंजन के अलावा, नई Ciaz में कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. ड्यूल एयरबैग्स, ABS + EBD, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स बेस वैरिएंट से ही उपलब्ध होंगे.

To Top