कार न्यूज़

स्पाई तस्वीरों से हुआ महिंद्रा U321 MPV के इंटीरियर का हुआ खुलासा

New Mahindra MPV Rendering

भारत में महिंद्रा की नई MPV (U321) टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को कड़ी टक्कर देगी।

अपनी गाड़ियों को हाई—टैक रूप देने में महिंद्रा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है और इसी के चलते महिंद्रा MPV U321 पर काम कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो महिंद्रा अपनी नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है और इसे वह अपने MPV सेगमेंट में उतारेगी। इस कार को कंपनी ने U321 कोडनेम दिया है जिसे मार्केट में कंपनी ने Xylo के रिप्लेसमेंट के तौर पर उतारा है। आपको बता दें कि महिंद्रा की यह नई MPV अपने सेगमेंट की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के अपोजिट में पोजिशन की जाएगी।

हाल ही में इस कार की टेस्टिंग के दौरान कुछ तस्वीरें जारी हुई हैं जिससे कार के कुछ फीचर और लुक के बारे में जानकारी मिली है। तस्वीरों में कार का फ्रंट ग्रिल, up-swept प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, स्टील व्हील्स और टेललाइट नजर आ रही हैं। पढ़े – महिंद्रा S201 कॉम्पेक्ट SUV के इंजन डिटेल्स् का हुआ खुलासा

स्पाई तस्वीरें 

यही नहीं तस्वीरों से कार के इंटीरियर का भी साफ—साफ पता चल रहा है। U31 के इंटीरियर में आपको डयूल टोन (Black and Beige) थीम दिखाई देगी। इससे कार के सभी पाटर्स हैडलाइट हो रहे हैं। इसके साथ ही इसमें कंपनी ने लार्ज डिजिटल MID भी दिया है। स्पोडेट मॉडल में कुछ खास फीचर भी नजर आए हैं जिनमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट और स्टीरिंग mounted कंट्रोल लगा हुआ है। इससे यह हिंट भी मिल रही है कि यह कार एंट्री लेवल वैरिंएट है। फोटो गैलरी – महिंद्रा लॉन्च करेगा ये 10 नई कारें 

U321 की टेक्नीकल डिटेल की बात करें तो इसमें कंपनी ने 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन दिया है जो कि 140bhp के साथ 330Nm का टार्क पैदा करता है। दिल्ली एनसीआर के लिए कंपनी 1.99 लीटर mHawk डीजल इंजन पावरट्रेन दे सकती है। यह इंजन 140bhp के साथ 320Nm का टार्क पैदा करता है। हालांकि स्पाई इमेज की मानें तो यह U31 MPV मैन्यूअल ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है।

Spy Image Courtesy – Motoroids
Rendering By – IAB

Most Popular

To Top