कार न्यूज़

महिंद्रा KUV100 NXT होगा नई KUV100 का नाम

2018 महिंद्रा KUV100

नई महिंद्रा KUV100 NXT में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव नहीं किए गए हैं, इसकी लम्बाई भी बढ़ाई गई है.

महिंद्रा आने वाले कुछ दिनों में KUV 100 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर सकती है. इसका आॅरिजिनल मॉडल जनवरी 2016 में लॉन्च किया गया था. कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की ये कार बाजार में अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो सकी. एक नई रिपोर्ट के अनुसार कार के नए मॉडल को महिंद्रा KUV100 NXT कहा सकता है. इसी वजह से कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट मॉडल पेश करने की तैयारी की और साथ में बदलावों की लंबी फेहरिस्त इसमें जोड़ी. इसमें सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव नहीं किए गए हैं. देखें – महिंद्रा U321 MPV की स्पाई तस्वीरें 

महिंद्रा KUV100 NXT में फ्रंट और पीछे का बंपर रीडिजाइन किया गया है और इससे कार का लुक ज्यादा भड़कीला और SUV की तरफ दिख रहा है. कार की लंबाई भी बढ़ाकर 3700mm की गई है जो पहले 3675mm थी. महिंद्रा फ्रंट और पीछे फॉक्स स्किड प्लेट का भी आॅफर देगी. इसके अलावा नया फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप्स और टेललैंप्स के साथ स्पष्ट लेंस डिजाइन पीछे की ओर दिया गया है. पढ़े – महिंद्रा S201 कॉम्पेक्ट SUV के इंजन डिटेल्स् का हुआ खुलासा

महिन्द्रा KUV 100 के फेसलिफ्ट अवतार को इससे पहले मुंबई-पुणे हाइवे पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था. इस कार के अगले कुछ दिनों में लॉन्चिंग की संभावना है.

मौजूदा KUV 100 के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 83PS की पावर और 115Nm का टॉर्क देता है. डीज़ल वेरिएंट में भी 1.2 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 78PS और टॉर्क 190Nm है. दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं. जानकारी मिली है कि महिंद्रा ने इसके इंजन पर सिर्फ काम किया है ताकि माइलेज को बढ़ाया जा सके. वैसे तो उम्मीद महिंद्रा KUV100 NXT में ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) वर्जन की भी है क्योंकि इस सेगमेंट की दूसरी कारें मारुति सुज़ुकी इग्निस पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ AMT वर्जन में भी मौजूद है. फोटो गैलरी – महिंद्रा लॉन्च करेगा ये 10 नई कारें 

नई महिंद्रा KUV100 NXT के फीचर की बात करें तो इसमें इंटीग्रेटेड रूफ रेल और टेलगेट स्पॉयलर दिया जाएगा. इसके अलावा हायर वैरिएंट में नया 15 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील होगा. ये कार 6 सिंगल टोन एक्सटीरियर पेंट शेड विकल्प के साथ बाजार में आ रही है जबकि 3 डुअल टोन पेंट का भी विकल्प मिलेगा.

Source 

Most Popular

To Top