कार न्यूज़

न्यू होंडा सिविक अगले साल डीजल इंजन के साथ लॉन्च होगी

New Honda Civic India

नई होन्डा सिविक वर्तमान मॉडल से बिल्कुल अलग दिखाई देगी और नए प्लेटफार्म पर तैयार की जाएगी,

भारतीय कार बाजार में अपनी खोती हुई पकड़ को वापस पाने के लिए होन्डा अगले 2 सालों में नई कारों की रेंज लॉन्च करने की योजना बना रही है. जापानी कार निर्माता कंपनी का लक्ष्य प्रीमियम सेगमेंट है और इसी को देखते हुए वह अपने ग्लोबल ब्रांड सिविक को देश में रीलॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा कंपनी होंडा HRV और न्यू CRV डीजल को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

कंपनी इस पॉपुलर सेडान न्यू होंडा सिविक 2018 को सबसे पहले फरवरी में होने वाले 2018 दिल्ली आॅटो एक्सपो में पेश करेगी. जबकि अगले साल के बीच में इसकी लॉन्चिंग की जाएगी. इस तरह कंपनी शहरी खरीदारों को इस अपग्रेड कार को बेचना चाहेगी जबकि पुराने मॉडल को चार साल हो चुके हैं. 10वीं जेनरेशन की सिविक को कंपनी भारत में ही असेंबल करेगी ताकि बाजार के हिसाब से इसकी कम से कम कीमत तय की जा सके. फोटो गैलरी – होंडा की 6 ये खास नई कारें होंगी भारत में लॉन्च 

फोटो गैलरी

न्यू जेनरेशन होंडा सिविक 2018 मॉडल को नई चेचिस पर डिजाइन किया गया है, जोकि पहले की तुलना में हल्का, मजबूत और ज्यादा सुरक्षित होगा. बताया जा रहा है कि नई होन्डा सिविक वर्तमान मॉडल से बिल्कुल अलग दिखाई देगी. नए प्लेटफार्म जिस पर ये कार तैयार की जा रही है, काफी मजबूत स्टील का है. केबिन को भी हाई क्वालिटी मेटेरियल से तैयार किया गया है, इसमें नई कनेक्टिविटी और सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. फोटो गैलरी – होंडा की 6 ये खास नई कारें होंगी भारत में लॉन्च 

सबसे बड़ा परिवर्तन नई सिविक ब्रांड में होने वाला है, वो है नया डीजल इंजन. इससे पहले के मॉडल सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश किया गया था. यही कारण था कि इसकी बिक्री लगातार गिरती जा रही थी. न्यू जेनरेशन मॉडल को 1.6-लीटर i-DTEC डीजल इंजन के साथ भी उतारा जाएगा. यही इंजन होंडा HRV और न्यू 7 सीटर CRV एसयूवी में भी कंपनी इस्तेमाल करेगी. कंपनी इसका निर्माण पहले ही राजस्थान में तापुकारा प्लांट में शुरू कर चुकी है.  पढ़े – GST सैस के बाद होंडा ने बढ़ाई कार की कीमतें

न्यू जेनरेशन सिविक का पेट्रोल वर्जन दो इंजन आॅप्शन के साथ मिलेगा. पहला 1.8-लीटर i-VTEC और दूसरा 1.5-लीटर VTEC टर्बोचार्ज्ड इंजन. ट्रांसमिशन के तौर पर 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी आॅटोमैटिक का विकल्प कंपनी देगी. नई होंडा सिविक 2018 की कीमत भारत में 15 लाख से 20 लाख के बीच होगी.

Most Popular

To Top