कार न्यूज़

2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में नज़र आएंगी मर्सिडीज़-बेंज़ की ये कारें

Mercedes Cars At Auto Expo 2018

मर्सिडीज़-बेंज़ 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में कई नई कारें और कॉन्सेप्ट को शोकेस करने जा रही है.

जर्मनी की मशहूर कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़-बेंज़ 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी इस ऑटो एक्सपो में कई नई कारें और कॉन्सेप्ट को शोकेस करने जा रही है. एक नज़र डालते हैं उन कारों पर जो इस बार मर्सिडीज़ बेंज़ शोकेस करने जा रही है.

2018 मर्सिडीज़ बेंज़ एस-क्लास फेसलिफ्ट

2018 Mercedes-Benz S-Class

इस ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज़ बेंज़ एस-क्लास के फेसलिफ्ट मॉडल को शोकेस किया जाएगा. इस कार को 2018 की पहली छमाही में भारत में लॉन्च भी कर दिया जाएगा. इस कार को सबसे पहले 2017 शंघाई ऑटो शो में शोकेस किया गया था. कार में कई नए फीचर्स दिए गए हैं और नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. 2018 मर्सिडीज़ बेंज़ एस-क्लास फेसलिफ्ट में नया इन-लाइन 6-सिलिंडर पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगा होगा. साथ ही इस कार के साथ V8 ट्विन-टर्बो डीज़ल इंजन का ऑप्शन भी दिया जाएगा. इस कार को कंपनी के चाकन प्लांट में तैयार किया जाएगा.

अनुमानित कीमत- 1.20 करोड़ रुपये

पढ़ें – 2018 आॅटो एक्सपो में लॉन्च होने वाली होंडा की कार

मेबैक एस 650

Maybach S650

मेबैक एस 650 भी इस साल नज़र आएगी. ये कंपनी की हाई-एंड रेंज है जिसमें हैंडक्राफ्ड केबिन और हाई-एंड फीचर्स दिए जाएंगे. मेबैक एस 650 में 6.0-लीटर, V12, बायटर्बो इंजन लगा होगा जो 630 बीएचपी का पावर और 1000Nm का टॉर्क देगा. इस मॉडल को ऑटो एक्सपो के दौरान ही लॉन्च किया जा सकता है.

अनुमानित कीमत – 2.60 करोड़ रुपये

मर्सिडीज़ ई-क्लास ऑल टेरेन इस्टेट वैगन

Mercedes E-Class All Terrain Estate Wagon

मर्सिडीज़-बेंज़ ई-क्लास ऑल टेरेन 4×4 मॉडल को जुलाई 2017 में पेश किया गया था. और अब ये कार दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी लॉन्च होने वाली है. मर्सिडीज़-बेंज़ ई-क्लास ऑल टेरेन में प्लास्टिक क्लैडिंग और प्लास्टिक अंडर बॉडी प्रोटेक्शन लगा होगा. इस कार में 19-इंच एलॉय और ऑफ-रोड टायर्स लगे होंगे. इस कार में 194 बीएचपी, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा होगा जिसे 9-जी ट्रॉनिक- 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगा होगा.

मर्सिडीज़ कॉन्सेप्ट ईक्यू

Mercedes EQ Concept

इस ऑटो एकस्पो में कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट ईक्यू को भी शोकेस करने जा रही है. इस कार को 2016 पेरिस मोटर शो में पहली बार शोकेस किया गया था. इस कार में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में ORVM की जगह कैमरा लगाए गए हैं. इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा. इसके अलावा इस कार में 24-इंच का विंड स्क्रीन होगा.

Most Popular

To Top