ऑटो इंडस्ट्री

मारुति सुजुकी स्विफ्ट अप्रैल 2017 सेल्स में ऑल्टो से आगे

Maruti Alto 800 Global NCAP

अप्रैल 2017 के आंकड़ों के मुताबिक मारुति ने 23802 यूनिट स्विफ्ट और 22549 यूनिट ऑल्टो की बिक्री की है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत का सबसे अधिक पॉप्युलर मॉडल है। अगर सेल्स की बात की जाए तो ये मॉडल लगभग हर माह सेल्स चार्ट के ग्राफ मेंं ऊपर जाते हुए ही दिखता है। लेकिन हाल ही में इसके सेल्स ग्राफ में बदलाव दिखा है। इसे पछाड़ा है मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने। अप्रेल 2017 के आंकड़ों के मुताबिक मारुति ने 23802 यूनिट स्विफ्ट और 22549 यूनिट ऑल्टो की बिक्री की है। दोनों में करीब 1253 यूनिट का अंतर है।

अचानक तेज बढ़ोतरी
स्विफ्ट की सेल में अचानक इतनी बढ़ोतरी देखी गई है लेकिन इस कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है। इसे देखते हुए कंपनी ने फैसला लिया है कि स्विफ्ट की यूनिट का प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा। दोनों मॉडल की तुलना मार्च की सेल्स से की जाए तो स्विफ्ट की सेल में 53 प्रतिशत इजाफा हुआ है। वहीं सालभर की बात करें तो इसमें ये आंकड़ा 62 फीसदी रहा है। वहीं पुरानी डिजायर का नई कमर्शियल डिजायर टूर वैरिएंट के मुकाबले सेल का ग्राफ कम हुआ है। फोटो स्टोरी – जानें कौन सी है भारत की टॉप 10 बेस्‍ट सेलिंग कार – 2016-17

बैलेनो का रिकॉर्ड
स्विफ्ट और ऑल्टो दोनों ही मारुति के काफी पॉप्युलर मॉडल रहे हैं। हालांकि मारुति बैलेनो इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहा है। इस मॉडल ने मारुति स्विफ्ट और ऑल्टो के बाद तीसरा स्थान पाया है। कंपनी ने इस प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की अपे्रल में 17530 यूनिट बेची हैं। अप्रेल 2016 से तुलना की जाए तो इसकी ग्रोथ में 83.3 प्रतिशत का उछाल आया है। इसका प्रोडक्शन हाउस गुजरात मेें शिफ्ट किया गया है क्योंकि कंपनी इस प्रीमियम मॉडल की सेल मेंं काफी इजाफा होते देख रही है।

वैगन-आर और आई-20 की ग्रोथ 
मारुति के टॉप सेलिंग मॉडल की बात करें तो इसमें वेगन-आर भी शामिल है। कंपनी के टॉप मॉडल की रेंज में ये चौथे स्थान पर है। इसकी अप्रैल में 16348 यूनिट बेची जा चुकी हैं। वहीं हुंडई आई-20 पांचवे पायदान पर है। जिसकी अप्रेल में 15323 यूनिट बिकी हैं। पिछले साल के मुकाबले आई-20 की सेल में 13.6 फीसदी इजाफा हुआ है। फोटो गैलेरी – दिल्ली आॅटो एक्सपो 2018 में पेश होंगी ये कारें

ग्रैंड आई-10 का सिक्स पोजिशन पर
ग्रैंड आई-10 मॉडल सिक्स पोजिशन पर है। जिसकी इस साल अप्रेल में 12001 यूनिट बिक चुकी हैं। इस साल आया इसका फेसलिफ्टेड वर्जन काफी पसंद किया गया है। इसके अलावा विटारा बे्रजा 7वां बेस्ट सेलिंग मॉडल है। जिसकी अप्रेल 2017 में 10653 यूनिट बिकी हैं इसके बाद 8वीं पोजिशन पर हुंडई के्रटा है जिसकी अप्रैल 2017 में 9213 यूनिट सेल हुई हैं। इस लिस्ट में 9वीं पोजिशन पर है मारुति डिजायर जिसकी अप्रेल 2017 में 8606 यूनिट सेल हुई हैं। वहीं दसवीं पोजिशन पर मारुति सेलेरियो है जिसकी 8425 यूनिट सेल हुई है।

Most Popular

To Top