ऑटो इंडस्ट्री

मारुति बलेनो ने बनाया नया रिकॉर्ड, बिक्री ने छुआ 2 लाख का आंकड़ा

मारुति सुजुकी बलेनो

मई 2017 तक कंपनी ने मारुति सुजुकी बलेनो की 1 लाख 97 हजार यूनिट बेच दी थी।

मारुति सुजुकी इंडिया की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो ने एक बार फिर से नया आंकड़ा बना लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी को लेकर एक अच्छी खबर आई है। बताया जा रहा है कि कंपनी क की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो ने घरेलू बाजार में 2 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिए है। इसका जिक्र एक ऑटो वेबसाइट ने किया है।

हालाँकि अब तक इस पर मारुती की तरफ से कोई कमेंट नहीं आया है। इसकी लॉन्चिंग के बाद से ही इसे खरीदने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है और अब भी इसका वेटिंग पीरियड 4 महीने का है। आपको बता दें कि इस कार के लॉन्च होने से पहले ही इसके बारे में मार्केट में लोगों के बीच काफी उत्सुकता थी और लॉन्च होने के बाद भी यह बरकरार रही। पढ़े – मारुति सुजुकी लॉन्च करेगी 7 सीटर SUV

मई में बिकीं 1 लाख 97 हजार यूनिट

आपको बता दें कि इस कार की लॉन्चिंग के बाद से ही इसे खरीदने के लिए लोगो की लाइन लगी हुई है। इस गाड़ी को मारुती सुजुकी ने 26 अक्टूबर 2015 को लॉन्च किया था। बलेनो के मार्केट में असते ही मारुति की बाकी गाडियां सेल के मामले में काफी पीछे हो गई है। हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार को बड़ी ही तैयारियों के साथ् मार्केट में उतारा था।26 अक्टूबर 2015 को लांच होने के सिर्फ 18 महीनों में ही इसके 1 लाख 50 हजार यूनिट बिक चुके थे। मई 2017 तक कंपनी ने बलेनो की 1 लाख 97 हजार यूनिट बेच दी थी। फोटो गैलरी – 11 नई कारें लॉन्च करेगी मारुति सुजुकी

पुराने आंकड़े तोड़ रही बलेनो

इस तरह से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अब इसने अपना 2 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। यही नहीं बलेनो लंबे समय से टॉप टेन बिकने वाली कारों में अपना नाम बनाए हुए है। अब तक 16 ऐसे मौके आए हैं जब बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 गाड़ियों में शामिल रही। अप्रैल 2017 में बलेनो की 17 हजार 5 सौ 30 यूनिट की बिक्री हुई जो कि अब तक की सबसे ज्यादा थी। मई तक बिकीं कुल बलेनो में पेट्रोल का आंकड़ा 1 लाख 53 हजार 7 सौ 43 का रहा जबकि इसमें डीजल गाड़ियां सिर्फ 43 हजार 917 बिकीं। पढ़े – यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में मारुति ने महिंद्रा को पछाड़ा

मारुति की गाड़ियों को मिल रही टक्कर

बेलनो भारत में आई ऐसी पहली कार है जिसमें एंड्रायड आॅटो और एप्प्ल कारप्ले जैसे फीचर मौजूद हैं। यही कारण है कि बलेनो ने मारुति की ही डिजायर, स्विफ्ट और वैगन आर को मार्च महीने की बिक्री में पीछे छोड़ दिया था और खुद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी।

Most Popular

To Top