कार न्यूज़

Mahindra XUV700 (Y400) की तस्वीरें आई सामने; देगी टोयोटा Fortuner को टक्कर

Mahindra XUV700 Clear Pictures

Mahindra XUV700 एक 7 सीटर प्रीमियम SUV है जिसका सीधा मुकाबला होगा टोयोटा Fortuner और फोर्ड Endeavour

महिंद्रा ने अपनी Annual General Meeting में अपनी सबसे महंगी और फ्लैगशिप SUV को डिस्प्ले किया था. कोड नेम Y400, ये SUV पहली बार 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई थी. जानकारों की माने तो, महिंद्रा इसका नाम XUV700 रख सकता है. महिंद्रा इसको दिवाली के सीजन में भारत में लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा कंपनी 2 और नई कारें भारत में लॉन्च करने वाली है – XUV700 MPV और S201 सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV.

Marazzo एक प्रीमियम MPV होगी जिसका मुकाबला टोयोटा इन्नोवा और मारुति एर्टिगा के टॉप वैरिएंट से होगा. इसके विपरीत, S201 सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV भारत में टाटा नेक्सॉन, मारुति विटारा ब्रेज़्ज़ा और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी गाड़ियों से होगा. और पढ़ें – Tata Harrier SUV – जानें इसके बारें में 5 दिलचस्प बातें

Mahindra XUV700 Clear Pictures Side

Mahindra XUV700 एक 7 सीटर प्रीमियम SUV है जिसका सीधा मुकाबला होगा टोयोटा Fortuner और फोर्ड Endeavour से. ये मॉडल Ssangyong Rexton G4 पर बनी है जो ग्लोबल मार्केट्स में बिक रही है. तकरीबन सभी डिज़ाइन एलिमेंट्स और इंटीरियर फीचर्स Rexton वाले ही है, हलाकि कंपनी ने कुछ बदलाव किये है. इसमें महिंद्रा की नई ग्रिल, नए हेडलैम्प्स और नए DRLs देखने को मिलेंगे.

केबिन की डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं है और ये एक सॉलिड बिल्ड क्वालिटी के साथ आती है. डैशबोर्ड पर आपको कई जगह सॉफ्ट-टच प्लास्टिक का इस्तेमाल दिखेगा, जो इसको एक प्रीमियम फील देते है. इसके साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto, Apple CarPlay, आटोमेटिक AC जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. सेफ्टी की बात करें तो XUV700 में EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 9 एयरबैग्स, हिल डिसेंट कण्ट्रोल और एक्टिव रोलओवर प्रोटेक्शन जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.

Most Popular

To Top