कार न्यूज़

Mahindra XUV300 SUV अगले कुछ महीने में होगी लॉन्च; देगी Maruti Brezza को टक्कर

Mahindra XUV300

Mahindra XUV300 SUV का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा.

Mahindra सितम्बर महीने में अपनी एक नई प्रीमियम MPV – Marazzo को लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा दिवाली से पहले अपनी एक नई 7 सीटर SUV – महिंद्रा XUV700 को लॉन्च करेगी. हलाकि, महिंद्रा का सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट – कोडेनमेड S201 – एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसको कंपनी इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी को महिंद्रा एक्सयूवी300 नाम दिया जाएगा.

इस कॉम्पैक्ट SUV को SsangYong X100 प्लेफॉर्म पर तैयार किया गया है और तस्वीरों में ये टिवोली कॉम्पैक्ट एसयूवी से काफी मिलती-जुलती है. हलाकि XUV300 एक sub-4 मीटर SUV होगी। इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा. इस कंपनी को डिजाइन करने में पैनिनफेरिना और SsangYong ने महिंद्रा की मदद की है. पढ़ें – 5 जबरदस्त नई कारें जो लॉन्च होगी March 2019 से पहले

SsangYong Tivoli Images

खबरों की माने तो Mahindra XUV300 SUV 5 और 7 सीटर ऑप्शन में आएगी, हलाकि 5 सीटर मॉडल पहले लॉन्च किया जाएगा. 7 सीटर मॉडल अगले साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है, जिसका मुकाबला होगा हुंडई Creta से. इसके अलावा ये भारत की सबसे पावरफुल कॉम्पैक्ट एसयूवी भी हो सकती है. ये एसयूवी पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन में आएगी. मीडिया खबरों की माने तो इसमें एक नया 1.2 -लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा जो तकरीबन 120bhp की पावर देगा. इसके अलावा डीजल इंजन भी एकदम नया 1.5-लीटर टर्बो यूनिट होगा। ये इंजन महिंद्रा Marazzo को भी पावर देगा और तकरीबन 121bhp की पावर उत्त्पन करेगा.

Most Popular

To Top