कार न्यूज़

महिंद्रा S201 कॉम्पेक्ट SUV के इंजन डिटेल्स् का हुआ खुलासा

महिंद्रा XUV300 SUV

अगले दो सालों में महिंद्रा अपनी जिन गाड़ियों के साथ दस्तक लेने वाली है और उन्हीं मे से एक है महिंद्रा S201।

ऑटोमोबाइल मार्केट का ट्रेंड धीरे-धीरे छोटी कारों से एसयूवी कारों की तरफ शि‍फ्ट हो रहा है। मार्केट में कॉम्‍पैक्‍ट स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल (एसयूवी) की डि‍मांड तेजी से बढ़ रही है। इस डि‍मांड के साथ-साथ अब कार कंपनि‍यों के बीच भी कॉम्‍पि‍टीशन का दौर भी शुरू हो गया और यही कारण है कि महिंद्रा भी अपने कई एययूवी कार के साथ मार्केट में पेश होने की योजना बना रहा है। अगले दो सालों में महिंद्रा अपनी जिन गाड़ियों के साथ दस्तक लेने वाली है और उन्हीं मे से एक है महिंद्रा S201। पढ़े – महिंद्रा TUV300 T10 से जुड़ी सभी डिटेल्स 

महिंद्रा एंड महिंद्रा के EVP, R&D और ग्लोबल प्रोडक्ट डेवलपमेंट आफिसर राजन महिंद्रा ने फ्रेंकफर्ट मोटर शो में कहा कि उनकी जो नई काम्पेक्ट पेट्रोल और डीजल एसयूवी है वह लगभग तैयार है। यह एसयूवी 1.2 पेट्रोल होगी जो टर्बोचाज्र्ड यूनिट के साथ होगी।

महिंद्रा फैमिली में अब नया इंजन शामिल होने वाला है और वह है कंपनी का नया mFalcon इंजन। इसके अलावा mFalcon सीरिज के दो इंजन और है जो कि G80 1.2-litre 3 सिलेंडर यूनिट के साथ है और यह 80.6bhp की पावर जनरेट करता है, वहीं दूसरा 1.2-litre लीटर 3 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ है। नया 1.2-litre इंजन भी 3 सिलेंडर यूनिट के साथ है जो कि fuel-injection और लार्ज टर्बोचार्जर के साथ है। पावर आउटपुट में यह 140bhp पावर जनरेट करेगा । फोटो गैलरी – महिंद्रा लॉन्च करेगा ये 10 नई कारें 

महिंद्रा S201 को लेकर संभावना जताई जा रही है कि ये 1.5-लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आ सकती है। यह 1.2-litre Falcon सीरिज डीजल इंजन का बड़ा वर्जन है। आपको बता दें कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुख्य मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनॉल्ट डस्टर से होगा।

Most Popular

To Top