कार न्यूज़

महिंद्रा S201 कॉम्पैक्ट एसयूवी 2018 ऑटो एक्सपो में होगी शोकेस

Mahindra S201 Concept

महिंद्रा S201 का भारतीय बाज़ार में मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा और इसका लॉन्च 2018 के मध्य में होगा

2018 ऑटो एक्सपो के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने खास तैयारियां की हैं. कंपनी एक नई एमपीवी पर काम कर रही है जो मारुति सुजुकी अर्टिगा को टक्कर देगी वहीं दूसरी तरफ कंपनी अपनी 7 सीटर एसयूवी सैंग्यॉन्ग रेक्स्टन को भी जल्द ही लॉन्च करेगी. इसके अलावा कंपनी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी पर भी कम कर रही है जिसे महिंद्रा S201 कोडनेम दिया गया है. इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और ह्युंडई क्रेटा से होगा.

महिंद्रा S201 को एक्सयूवी500 की तर्ज पर तैयार किया जाएगा. इसमें एलईडी डेटाइम रनिगं लैंप, इंटिग्रेटेड रूफ स्पवॉयलर, एलईडी टेललैंप, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, लेदर अपहोल्सट्री, की लेस एंट्री, रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

हालांकि, कंपनी ने अभी तक महिंद्रा S201 के लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है. लेकिन, मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो इसे इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा. इससे पहले महिंद्रा S201 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी नज़र आएगी. पढ़ें – महिंद्रा रेक्सटन 7 सीटर SUV 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में होगी शोकेस

महिंद्रा S201 के पेट्रोल वर्जन में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा होगा जो 140 बीएचपी का पावर देगा. वहीं इसके डीज़ल वर्जन में 1,5-लीटर mHawk 100 इंजन लगा होगा जो 100 बीएचपी का पावर देगा. इस एसयूवी के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया जा सकता है.

महिंद्रा S201 का भारतीय बाज़ार में मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा. इसके अलावा इसका मुकाबला जल्द लॉन्च होने वाली निसान किक्स एसयूवी से भी होगा.

Most Popular

To Top