कार न्यूज़

महिंद्रा रेक्सटन 7 सीटर SUV 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में होगी शोकेस

Mahindra Rexton 7 Seater SUV

महिंद्रा रेक्सटन एसयूवी में 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगा होगा जो 187 बीएचपी का अधिकतम पावर और 420Nm का अधिकतम टॉर्क देता है.

महिंद्रा के लिए 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो खास होने वाला है. मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो महिंद्रा इस ऑटो एक्सपो एक नई 7-सीटर एसयूवी को शोकेस करने जा रही है. ये एसयूवी है महिंद्रा रेक्स्टन. महिंद्रा रेक्सटन को सबसे पहले 2017 सोल मोटर शो में शोकेस किया गया था. हालांकि, वहां ये एसयूवी सैंग्यॉन्ग रेक्सटन के नाम से शोकेस हुई थी लेकिन, भारत में इसे महिंद्रा रेक्सटन के नाम से लॉन्च किया जाएगा.

महिंद्रा रेक्सटन फोटो गैलरी

आपको बता दें कि महिंद्रा ने साल 2010 में सैंग्यॉन्ग मोटर कंपनी के 70 फीसदी हिस्से खरीद लिए थे. अब कंपनी महिंद्रा के बैनर तले रेक्सटन को एक बार फिर भारत में लॉन्च करने जा रही है. महिंद्रा रेक्सटन में क्रोम्ड ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर, थ्री रो सीट, 8 वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट, इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्पीड सेंसिटिव स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और साइड एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. पढ़ें – महिंद्रा कर रही है XUV Aero इलेक्ट्रिक कूपे SUV पर काम, जानें खासियत

महिंद्रा रेक्सटन को 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा. इस एसयूवी में 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगा होगा जो 187 बीएचपी का अधिकतम पावर और 420Nm का अधिकतम टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ 7-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ई-ट्रॉनिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगा होगा. इस एसयूवी में 4-व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव की सुविधा होगी. पढ़ें – महिंद्रा तिवोली बेस्ड 5-सीटर और 7-सीटर SUV लॉन्च करेगी

न्यू-जेनेरशन रेक्सटन को अगस्त 2017 में यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च किया गया था. वहां इस एसयूवी की कीमत 22.75 लाख रुपये से लेकर 31.02 लाख रुपये के बीच रखी गई है. महिंद्रा रेक्सटन का मुकाबला फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा. भारत में इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है.

Most Popular

To Top