कार न्यूज़

Mahindra Marazzo MPV हुई लॉन्च; कीमत, इंजन, माइलेज और तस्वीरें

Mahindra Marazzo Price

नई Mahindra Marazzo MPV 4 वैरिएंट्स में आती है – M2, M4, M6 और M8, और इसकी कीमत Rs 9.99 लाख से 13.90 लाख के बीच में रखी है.

महिंद्रा ने आखिरकार अपनी नई MPV – Mahindra Marazzo – को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये नई MPV 4 वैरिएंट्स में आती है – M2, M4, M6 और M8, और इसकी कीमत Rs 9.99 लाख से 13.90 लाख के बीच में रखी है. जहाँ पर इसका बेस वैरिएंट मारुति Ertiga को टक्कर देगा, टॉप-एन्ड वैरिएंट का सीधा मुकाबला Toyota Innova Crysta से होगा.

Mahindra Marazzo को पावर देता है एक नया 1.5-लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन जो लगभग 121 bhp की पावर और 300Nm की टार्क उत्पन्न करता है. इस इंजन के साथ एक 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स आता है. कंपनी के क्लेम के मुताबिक ये मॉडल 17.6kmpl का अधिकतम माइलेज देती है. इसका पेट्रोल मॉडल भी लॉन्च होगा 2020 में. पढ़ें – Mahindra XUV700 (Y400) की तस्वीरें आई सामने; देगी टोयोटा Fortuner को टक्कर

Mahindra Design Studio और इटालवी डिज़ाइन हाउस Pininfarina ने मिलकर इस नई MPV को डिज़ाइन किया है. अगर डिज़ाइन हाइलाइट्स की बात करे तो नई Mahindra Marazzo MPV में शार्क इंस्पायर्ड फ्रंट ग्रिल्ल, टेल-लाइट्स, LED DRLs और finn है. कंपनी ने दावा किया है की ये MPV अपने सेगमेंट की सबसे शांत केबिन और सबसे बेहतरीन राइड और हैंडलिंग के साथ आती है.

नई Mahindra Marazzo 7 नए कलर्स में आती है – Mariner Maroon, Shimmering Silver, Aqua Marine, Oceanic Black, Iceberg White and Poseidon Purple. ये MPV 7 और 8 सीटों के ऑप्शन के साथ आती है. 7 सीटर मॉडल में फोल्डेबल कप्तान सीट्स मिलती है 2nd रौ में, वही 8 सीटर मॉडल में बेंच सीट आती है जो 40:20:40 ratio में स्प्लिट हो जाती है. इस MPV के साथ इंडस्ट्री फर्स्ट सराउंड कूल टेक्नोलॉजी, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स है. सेफ्टी की बात करें तो इस MPV में 2 airbags, ABS, EBD और रियर पार्किंग सेंसर्स स्टैण्डर्ड आते है. इंग्लिश में पढ़ें – Mahindra Marazzo Price, Specs, Features & All Details

Most Popular

To Top